scorecardresearch
 

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का कमाल, पंजाब-हरियाणा में 14 डिग्री तक गिरा पारा, 'मई की ठंड' ने तोड़ा 36 साल का रिकॉर्ड

उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई मैदानी इलाकों और पहाड़ों में बारिश ओलावृष्टि और बर्फबारी हो रही है, जिसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. सामान्य तौर पर 40 डिग्री सेल्सियस तापमान झेलने वाले मई महीने में अबकी बार मौसम ठंड की सौगात लेकर आया है.

Advertisement
X
Rainfall alert (File Photo)
Rainfall alert (File Photo)

पूरे उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ का एक चौंकाने वाला कमाल देखने को मिल रहा है. लोग मई महीने में मार्च जैसी ठंडक का मजा ले रहे हैं. उत्तर भारत के प्रमुख शहर चंडीगढ़ में मई महीने की शुरुआत ठंड के साथ हुई है. पिछले 36 सालों में यह पहली बार है, जब चंडीगढ़ का अधिकतम तापमान सामान्य से लगभग 10 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है.

Advertisement

उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई मैदानी इलाकों और पहाड़ों में बारिश ओलावृष्टि और बर्फबारी हो रही है, जिसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. सामान्य तौर पर 40 डिग्री सेल्सियस तापमान झेलने वाले मई महीने में अबकी बार मौसम ठंड की सौगात लेकर आया है. आप इस ठंडक का अनुमान इसी बात से लगा सकते हैं कि सामान्य तौर पर जहां लोग अप्रैल के महीने में ही एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करना शुरू कर देते थे, लेकिन अबकी बार पंखे चलाने की जरूरत भी महसूस नहीं हो रही है.

लगातार गिर रहा तापमान

करीब दो हफ्ते पहले यानी 17 अप्रैल को चंडीगढ़ का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को छू रहा था लेकिन बीते रविवार को लुढ़ककर ये 30.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. ये गिरावट लगातार जारी रही और सोमवार को तापमान गिरकर 25.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. मंगलवार दोपहर यानी आज, 2 मई तक की बात करें तो चंडीगढ़ का तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. ऐसे में तापमान में 14-16 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई. चंडीगढ़ में लगातार गिर रहे तापमान का आनंद उठाने के लिए न केवल स्थानीय लोग बल्कि आस-पास के शहरों के लोग भी चंडीगढ़ के पर्यटन स्थलों का रुख कर रहे हैं.

Advertisement

चंडीगढ़ तक ही सीमित नहीं ठंडक

बता दें कि ये ठंडक सिर्फ चंडीगढ़ तक सीमित नहीं है बल्कि पड़ोसी राज्य हरियाणा और पंजाब में भी इसका असर दिखाई दे रहा है. देश के सबसे गर्म इलाकों में शामिल हिसार शहर में पिछले साल मई महीने का अधिकतम तापमान 47.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जो अबकी बार सिर्फ 28.6 डिग्री सेल्सियस को ही छू पाया है. 

चंडीगढ़ मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां अगले 2 दिनों तक बारिश होगी और 14 मई के बाद तापमान बढ़ने के आसार हैं.

तापमान में आई गिरावट के चलते लोगों ने राहत की सांस ली है और अबकी बार गर्मी जेब पर भी भारी नहीं पड़ी. एयर कंडीशनर और पंखों के कम इस्तेमाल से बिजली की खपत कम हो रही है. इसी के चलते प्रशासन को पावर कट्स लगाने की भी जरूरत नहीं पड़ रही.

 

Advertisement
Advertisement