scorecardresearch
 

हाथरस केस में चार्जशीट दाखिल, प्रियंका-अखिलेश ने योगी सरकार को घेरा

प्रियंका गांधी के अलावा समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी राज्य की योगी सरकार को हाथरस मामले में घेरा और कहा कि बीजेपी सरकार से बिना लड़े कुछ भी नहीं मिलता न इंसाफ, न हक.

Advertisement
X
पिछले दिनों हाथरस पीड़िता के परिजनों से मिलने गई थीं प्रियंका गांधी वाड्रा (पीटीआई)
पिछले दिनों हाथरस पीड़िता के परिजनों से मिलने गई थीं प्रियंका गांधी वाड्रा (पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • CBI ने आज हाथरस केस मामले में चार्जशीट दाखिल की
  • अंततः सत्य की जीत हुई, सत्यमेव जयतेः प्रियंका गांधी वाड्रा
  • बीजेपी सरकार से बिना लड़े कुछ भी नहीं मिलताः अखिलेश

हाथरस में कथित गैंगरेप और हत्याकांड को लेकर सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. जांच एजेंसी की ओर से 22 सितंबर को दिए गए पीड़िता के आखिरी बयान को आधार बनाते हुए चार्जशीट दाखिल की गई है तो इस पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव ने सरकार को घेरने की कोशिश की.

Advertisement

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से उत्तर प्रदेश के हाथरस में दाखिल चार्जशीट के बाद कांग्रेस नेता और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने राज्य की योगी सरकार पर हमला करते हुए ट्वीट किया और इसे सत्य की जीत करार दिया. प्रियंका ने कहा, 'एक तरफ सरकार सरंक्षित अन्याय था. दूसरी तरफ परिवार की न्याय की आस थी. पीड़िता का शव जबरदस्ती जला दिया गया. पीड़िता को बदनाम करने की कोशिशें हुईं. परिवार को धमकाया गया, लेकिन अंततः सत्य की जीत हुई. सत्यमेव जयते.'

प्रियंका गांधी के अलावा समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी राज्य की योगी सरकार को इस मामले में घेरा तथा कहा कि बीजेपी सरकार से बिना लड़े कुछ भी नहीं मिलता न इंसाफ, न हक.

Advertisement

अखिलेश ने ट्वीट में कहा, ‘हाथरस कांड’ में उप्र की भाजपा सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी जनता, विपक्ष व सच्चे मीडिया के दबाव से सीबीआई जांच बैठानी ही पड़ी. अब पीड़िता के अंतिम बयान के आधार पर चारों अभियुक्तों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हुई है. भाजपा सरकार से बिना लड़े कुछ भी नहीं मिलता न इंसाफ, न हक.'

देखें: आजतक LIVE TV

बता दें कि सीबीआई की ओर से आज शुक्रवार को हाथरस केस में चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या, गैंगरेप और एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में चार्जशीट दाखिल की गई है. आरोपियों पर धारा-325, SC-ST एक्ट 376 A और 376 D (गैंग रेप) और 302 की धाराओं में चार्जशीट दाखिल की गई है.

22 सितंबर को दिए गए पीड़िता के आखिरी बयान को ही आधार बनाकर सीबीआई की ओर से चार्जशीट दाखिल की गई. रामू, रवि, संदीप, लव कुश इन चार आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हुई है. सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल की और निर्णय कोर्ट के ऊपर छोड़ा है. कोर्ट ने चार्जशीट पर संज्ञान लिया है.

 

Advertisement
Advertisement