scorecardresearch
 

हाथरस कांड LIVE: 40 गांव वालों से SIT की पूछताछ, पीड़ित परिवार से मिले DIG

हाथरस कांड को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. इस बीच राज्य सरकार द्वारा गठित एसआईटी की जांच जारी है.

Advertisement
X
हाथरस में बढ़ाई गई है सुरक्षा (फाइल फोटो)
हाथरस में बढ़ाई गई है सुरक्षा (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हाथरस कांड को लेकर एक्शन में SIT
  • घटना के बारे में गांव वालों से होंगे सवाल-जवाब

हाथरस कांड को लेकर लगातार जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है. राज्य सरकार के द्वारा जिस एसआईटी का गठन किया गया था, उसने इस पूरे मामले में पूछताछ तेज कर दी है. एसआईटी की ओर से गुरुवार को ही गांव के करीब 40 लोगों को पूछताछ के लिए नोटिस सौंपा गया था, अब शुक्रवार को पूछताछ हो रही है. 

Advertisement

इस बीच गांव में सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है, चप्पे-चप्पे में पुलिसबल तैनात है. वहीं, पीड़िता के परिवार के घर के आसपास सीसीटीवी कैमरे से नज़र रखी जा रही है. एसआईटी की ओर से गांव वालों से घटना स्थल, घटना के बाद अंत्येष्टि स्थल के बारे में जानकारी ली जाएगी. उस वक्त घटनास्थल पर कौन-कौन मौजूद था और किसने क्या देखा.

इस बीच शुक्रवार को ही डीआईजी शलभ माथुर हाथरस पहुंचे, जहां उन्होंने पीड़िता के परिवार से मुलाकात की. शलभ माथुर ने कहा कि यहां आकर उन्होंने इंतजाम का जायजा लिया है, परिवार सुरक्षा से संतुष्ट है.

आपको बता दें कि हाथरस कांड को लेकर काफी खुलासे हो रहे हैं. बीते दिन एक वीडियो सामने आया था, जो कि 14 सितंबर को हुई घटना के तुरंत बाद का था. जिसमें घटना स्थल पर कई लोगों के होने की सबूत दिखे थे, पुलिस जब केस के बाद पहली बार जांच के लिए पहुंची थी तब उस स्थान पर चप्पल, हसिएं मौजूद थे. 

Advertisement

इसके अलावा 14 सितंबर को हुई घटना के बारे में एक चश्मदीद ने खुलासा किया कि जब वो वहां पर पहुंचे तो लड़की वहां पर थी. चश्मदीद ने दावा किया कि जो लड़का जेल में उसने पानी लाकर दिया. तब यहां पर कुछ लोग चारा काट रहे थे.

गौरतलब है कि हाथरस की घटना के बाद पीड़िता के परिवार की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया है. परिवार का कहना है कि उन्हें गांव में खतरा है, ऐसे में वो गांव छोड़ना चाहते हैं. प्रदेश सरकार की ओर से अब पीड़िता के परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई गई है. पर्सनल सुरक्षागार्ड्स के अलावा घर और गांव में पुलिस मौजूद है, साथ ही सीसीटीवी कैमरे से हर किसी पर नज़र रखी जा रही है. 

 

Advertisement
Advertisement