scorecardresearch
 
Advertisement

हाथरस: AAP सांसद संजय सिंह बोले- दरिंदों के साथ खड़ी है योगी सरकार, न्याय की उम्मीद नहीं

aajtak.in | नई दिल्ली | 06 अक्टूबर 2020, 12:49 AM IST

उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद लगातार हलचल जारी है. प्रदेश सरकार की ओर से इस पूरे मामले की सीबीआई जांच का आदेश दे दिया है. साथ ही एसआईटी की ओर से भी जांच चल रही है. जांच से अलग राजनीतिक घटनाक्रम भी जारी है. राहुल गांधी-प्रियंका गांधी के बाद कई राजनेता और पार्टियों के लोग हाथरस पहुंच रहे हैं. हाथरस की घटना को लेकर क्या ताज़ा अपडेट है, जानें...

संजय सिंह पर फेंकी गई स्याही संजय सिंह पर फेंकी गई स्याही

हाइलाइट्स

  • हाथरस गैंगरेप कांड को लेकर हलचल तेज
  • यूपी सरकार ने दिया सीबीआई जांच का आदेश
  • भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर दर्ज हुआ केस
  • पीड़िता के परिवार ने जताया डर, मांगी सुरक्षा
11:42 PM (4 वर्ष पहले)

स्याही फेंकने वाले शख्स की संजय सिंह ने की पहचान

Posted by :- Panna Lal

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने यूपी के एडीजी प्रशांत कुमार (लॉ एंड ऑर्डर) के साथ एक शख्स की तस्वीर पोस्ट कर दावा किया है कि यही वो शख्स है जिसने हाथरस में उसके पर स्याही फेंकी है. 

संजय सिंह ने ट्वीट पर तस्वीर पोस्ट कर लिखा, "अब कुछ समझना बाकी है क्या? ये है वो आरोपी जिसने हमला किया साथ में हैं एडीजी लॉ-एंड आर्डर प्रशान्त कुमार और पुलिस सुरक्षा में हम लोग थे योगी जी अपनी काली करतूतों को काली स्याही के पीछे ना छिपायें सामने से गोली चलवाओ."

8:54 PM (4 वर्ष पहले)

बल प्रयोग करने वाले पुलिस अधिकारियों पर हो एक्शन- हुड्डा

Posted by :- Panna Lal

हरियाणा के पूर्व मंख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने भी हाथरस की घटना को लेकर यूपी सरकार पर हमला किया है. राहुल गांधी को हाथरस जाने से रोकने पर उन्होंने कहा है कि लोकतंत्र में सबको आवाज उठाने, सवाल पूछने, कहीं भी जाने, किसी से भी मिलने का हक है. UP सरकार को उन्हें रोकने, तानाशाही करने या लाठी बरसाने का अधिकार नही है. हाथरस जा रहे राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, जयंत चौधरी पर बल प्रयोग, बदसलूकी और बर्बरता करने वालो पर कड़ी कर्रवाई होनी चाहिए.

8:50 PM (4 वर्ष पहले)

हाथरस के बहाने कांग्रेस-राजद पर सुशील मोदी का हमला

Posted by :- Panna Lal

बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. सुशील मोदी ने कहा कि हाथरस की दुखद घटना के बाद जातीय हिंसा भड़काने और दुनिया में भारत की छवि खराब करने की बड़ी साजिश में शामिल राहुल गांधी बताएं कि पूर्णियां की घटना पर वे चुप क्यों हैं?

सुशील मोदी ने कहा कि क्या लाश पर राजनीति करने वाले जीव तभी जमा होंगे, जब घटनास्थल, मरने वाले का जाति-धर्म-लिंग और हत्यारों का जाति-धर्म- सब-कुछ उनकी पॉलिटिकल स्क्रिप्ट के अनुकूल होगा? सामाजिक न्याय का ढोंग करने वालों ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करने से पहले पूर्णिया में सामाजिक न्याय की बलि चढ़ायी. यह चुनाव-पूर्व हिंसा राजद को भारी पड़ेगी. 

7:16 PM (4 वर्ष पहले)

किसके इशारे पर जेल गए बीजेपी सांसद- पुनिया

Posted by :- Panna Lal

हाथरस केस के आरोपियों से मिलने जेल जाने पर बीजेपी सांसद राजवीर सिंह दिलेर पर कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा है कि भाजपा नेताओं की अपराधियों से जेल में मिलने जाने की प्रथा तो पुरानी है, हाथरस के सांसद ने तो केवल इसको निभाया है. लेकिन सवाल इस बात का है, कि हाई वोल्टेज केस में अपराधियों से मिलने का साहस किसके इशारों पर और क्यों किया, आखिर वो चाहता क्या है?
 

Advertisement
6:28 PM (4 वर्ष पहले)

निर्भया केस के दोषियों के वकील करेंगे हाथरस के आरोपियों की पैरवी

Posted by :- Panna Lal

हाथरस में कथित गैंगरेप और हत्या मामले की जांच सीबीआई से की जाए अथवा इसकी जांच एसआईटी करे इससे जुड़ी एक याचिका की सुनवाई कल सुप्रीम कोर्ट में होगी. इस याचिका में मांग की गई है कि इस केस की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत जज या फिर हाई कोर्ट के जज से कराई जाए और फैसले की सुनवाई उत्तर प्रदेश के बजाय दिल्ली में हो. 

इस मामले में निर्भया केस में आरोपियों की ओर से केस लड़ने वाले वकील ए पी सिंह हाथरस केस के आरोपियों की पैरवी करेंगे. 

5:34 PM (4 वर्ष पहले)

सिसोदिया ने भी किया हमला

Posted by :- Panna Lal

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी संजय सिंह पर स्याही फेंके जाने पर बीजेपी पर हमला किया है. सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि संजय सिंह जी के काम से बलात्कारी और उनकी पार्टी के लोग डरते हैं. इसीलिए कभी FIR तो कभी स्याही फेंक कर उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं. 

 

4:26 PM (4 वर्ष पहले)

दरिंदों के साथ खड़ी है योगी सरकार-संजय सिंह

Posted by :- Panna Lal

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने योगी सरकार पर जोरदार हमला किया है. संजय सिंह ने कहा है कि दरिंदों के साथ खड़ी है योगी सरकार, योगी जी से न्याय की उम्मीद नहीं, अपने पद से इस्तीफा दें योगी जी. 

वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने संजय सिंह का समर्थन किया है. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि संजय जी UP सरकार के अन्याय और अत्याचार के ख़िलाफ़ आप निडर हो कर बोलते रहे हैं, उन्होंने आप पर 14 FIR की, दफ़्तर सील किया पर आपको गिरफ़्तार करने की हिम्मत नहीं कर पाए तो आज हमला करवा दिया. ये UP सरकार में बैठे लोगों की पराजय और बदहवासी दिखाता है. इसका मतलब आप सही रास्ते पर हैं. 

3:17 PM (4 वर्ष पहले)

संजय सिंह पर फेंकी गई स्याही

Posted by :- Mohit Grover

संजय सिंह जब परिवार से मुलाकात करने के बाद बाहर निकले तो उनपर स्याही फेंकी गई. इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान पुलिस की ओर से कार्यकर्ताओं को काबू में रखने के लिए लाठीचार्ज भी किया गया.

2:32 PM (4 वर्ष पहले)

योगी का वार- विदेशी फंडिंग के जरिए यूपी में जातीय दंगा भड़काने की कोशिश

Posted by :- Mohit Grover

ये भी पढ़ें: योगी का वार- विदेशी फंडिंग के जरिए यूपी में जातीय दंगा भड़काने की कोशिश

Advertisement
1:35 PM (4 वर्ष पहले)

हाथरस पहुंचे संजय सिंह

Posted by :- Mohit Grover

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह हाथरस में पीड़िता के घर पहुंचे हैं. लगातार बीते दिनों में राजनेता यहां आए हैं. अभी संजय सिंह पीड़िता के परिवार से मुलाकात कर रहे हैं. 

1:21 PM (4 वर्ष पहले)

चेन्नई में भी होगा प्रदर्शन

Posted by :- Mohit Grover

देश के अलग-अलग हिस्सों में हाथरस कांड को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं. चेन्नई में सोमवार शाम को डीएमके की ओर से राजभवन की ओर मार्च निकाला जाएगा. इसमें पार्टी की महिला विंग हिस्सा लेगी. 

12:24 PM (4 वर्ष पहले)

परिवार को सुरक्षा देने की मांग

Posted by :- Mohit Grover

तहसीन पूनावाला ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज को हाथरस केस को लेकर चिट्ठी लिखी है. तहसीन पूनावाला ने अपील की है कि इस मामले की जांच अदालत की निगरानी में हो, साथ ही परिवार को सुरक्षा दिलाई जाए.

 

11:36 AM (4 वर्ष पहले)

बारां मामले को लेकर बीजेपी का प्रदर्शन

Posted by :- Mohit Grover

हाथरस गैंगरेप कांड के बाद अब राजस्थान के बारां में हुए रेप मामले को लेकर भी बवाल शुरू हो गया है. जयपुर में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ता सड़क पर उतरे, इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प जैसी स्थिति भी बन गई. बीजेपी की एक टीम ने बारां पहुंच पीड़िता के परिवार से मुलाकात भी की. 

10:36 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

 

Advertisement
10:34 AM (4 वर्ष पहले)

पीड़िता के परिवार से मिलेंगे संजय सिंह

Posted by :- Mohit Grover

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह आज दोपहर पीड़िता के परिवार से मुलाकात करेंगे. संजय सिंह की ओर से लगातार इस मसले पर यूपी सरकार को घेरा जा रहा है. बीते दिनों उन्होंने कहा था कि सरकार ने इस मामले की CBI जांच की बात कही है, लेकिन CBI जांच के साथ हमारी मांग है, ये जांच किसी सिटिंग जज की मॉनिटरिंग में की जाए. DM पर भी कार्रवाई हो, DM का फ़ोन जब्त हो ताकि लोगों को पता चले कि लखनऊ से किसके इशारों पर DM परिवार को धमकाते थे.

10:24 AM (4 वर्ष पहले)

UP सरकार का बड़ा दावा

Posted by :- Mohit Grover

हाथरस गैंगरेप को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा दावा किया है. कई वेबसाइट सरकार के निशाने पर हैं. दरअसल, जस्टिस फॉर हाथरस जैसे सोशल मीडिया हैंडल पर कई आपत्तिजनक सामग्री आने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने इसकी तहकीकात की, जिसमें पता चला एंटी सीएए के तर्ज पर हाथरस मामले को फैलाने की तैयारी हो रही थी.

पूरी खबर पढ़ें: UP सरकार का दावा- CAA की तर्ज पर हाथरस के बहाने दंगा कराने की थी साजिश

10:22 AM (4 वर्ष पहले)

मायावती ने फिर यूपी सरकार को घेरा

Posted by :- Mohit Grover

बसपा प्रमुख मायावती ने एक बार फिर हाथरस कांड को लेकर यूपी सरकार की आलोचना की है, उन्होंने विपक्षी नेताओं को रोके जाने के फैसले को गलत करार दिया है. साथ ही मायावती ने कहा कि घटना के बाद सबसे पहले बसपा के नेताओं ने ही परिवार से मुलाकात की थी.

10:21 AM (4 वर्ष पहले)

कांग्रेस का सत्याग्रह जारी...

Posted by :- Mohit Grover

सोमवार को दिल्ली कांग्रेस के प्रमुख अनिल कुमार राजघाट पर सत्याग्रह करेंगे. हाथरस पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए कांग्रेस की ओर से लगातार देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन किया जा रहा है, जो सोमवार को भी जारी रहेगा. कांग्रेस नेता उदित राज ने भी इस बीच दिल्ली से हाथरस तक मार्च निकालने की बात कही है.

10:21 AM (4 वर्ष पहले)

पीड़िता के परिवार को डर..

Posted by :- Mohit Grover

लगातार ये मुद्दा सुर्खियों में बना हुआ है, इस बीच अब पीड़िता के परिवार ने डर जताया है. परिवार का कहना है कि उन्हें यहां डर लग रहा है, ऐसे में सरकार को उन्हें सुरक्षा देनी चाहिए. तभी न्याय मिलने की उम्मीद है. 

Advertisement
10:20 AM (4 वर्ष पहले)

चंद्रशेखर पर दर्ज हुआ मुकदमा...

Posted by :- Mohit Grover

भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर ने बीते दिन पीड़िता के परिवार से मुलाकात की थी. इस दौरान उनके साथ सैकड़ों समर्थक भी थे. अब पुलिस ने इस मामले में चंद्रशेखर समेत 400 कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस ने धारा 188, 144 के उल्लंघन का आरोप लगाया है. 

Advertisement
Advertisement