scorecardresearch
 

'बाबा नारायण साकार हरि के खिलाफ FIR दर्ज हो', हाथरस पहुंचीं NCW चीफ रेखा शर्मा की अपील

सत्संग में पुलिस की तैनाती पर NCW चीफ रेखा शर्मा ने कहा, "पुलिस को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा था. वॉलंटियर्स पुलिस को अंदर नहीं जाने दे रहे थे. अंदर सेवक काम कर रहे थे. ऐसे में जहां धर्म की बात होती है वहां पुलिस भी कुछ नहीं कर पाती है." उन्होंने पुलिस से बाबा नारायण साकार हरि के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करने की मांग की.

Advertisement
X
हाथरस पहुंचीं रेखा शर्मा की बाबा पर एफआईआर दर्ज करने की अपील
हाथरस पहुंचीं रेखा शर्मा की बाबा पर एफआईआर दर्ज करने की अपील

हाथरस के भगदड़ में 100 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई. मंगलावर को हुए इस हादसे में मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं थीं. इस संबंध में राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा भी हाथरस पहुंचीं. यहां उन्होंने बाबा नारायण साकार हरि के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करने की मांग की. उन्होंने कहा कि सेवादारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement

महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा ने महिलाओं को लाठियां मारने के सवाल पर कहा, "जो सेवक हैं उन्होंने ही ये सारा गड़बड़ किया है. पुलिस से बात की है और उन्होंने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. मैंने कहा है कि उसका जो भी गुरू था उसके खिलाफ भी एफआईआर होना जरूरी है, क्योंकि उसने ही गलत किया है." रेखा शर्मा ने कहा, "(बाबा) फोटो नहीं खिंचवाता था, लोगों के फोन बाहर रखवा देता था, ताकि कोई एविडेंस सामने न आ पाए."

यह भी पढ़ें: हाथरस में कैसे हुई भोले बाबा के अनुयायियों की मौत? पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई बड़ी वजह

'साजिश का पुलिस अपनी जांच में पता लगाएगी' - रेखा शर्मा

रेखा शर्मा ने कहा, "कोई सोची समझी साजिश है या नहीं इसका पुलिस अपनी जांच में पता लगाएगी." उन्होंने कहा, "सबसे ज्यादा महिलाओं की मौत हुई है. महिलाओं को बरगलाना आसान होता है, क्योंकि वो (जो सत्संग में पहुंचीं) पढ़ी लिखी नहीं थीं. ऐसे गुरुओं से दूर रहने के लिए हम कैसे महिलाओं को जागरुक करें इसको लेकर कदम उठाएंगे. आगे भी महिलाओं को जागरुक करेंगे कि वे ऐसे ढोंगी बाबाओं से दूर रहें."

Advertisement

'सत्संग में कितने लोग थे, कोई एग्जैंक्ट नंबर नहीं'

रेखा शर्मा ने सत्संग की मंजूरी को लेकर कहा, "80 हजार लोगों की इन्होंने मंजूरी मांगी थी. वो (गुरू) फोटो वीडियो नहीं करने देता था. ऐसे में वहां कितने लोग थे इसका कोई एग्जैक्ट नंबर नहीं है." एफआईआर में बाबा का नाम नहीं होने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में रेखा शर्मा ने कहा, "पुलिस से इस बारे में बात की है और उन्होंने कहा है कि जैसे ही (बाबा का) नाम आएगा तो एफआईआर में जोड़ा जाएगा."

यह भी पढ़ें: किसी की दम घुटने से तो किसी की हेड इंजरी से मौत... हाथरस भगदड़ में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा

कथित नेताओं की तस्वीर पर क्या बोलीं रेखा शर्मा?

एक तस्वीर को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में रेखा शर्मा ने कहा, "सुनने में आया है कि (गुरू के साथ) कुछ लीडर की फोटो है. कमेटी जो गठित की गई है वो इसका पता लगाएगी. मैं खुद फैक्ट फाइंडिंग के लिए आई हूं. अगर लगेगा कि एडमिनिस्ट्रेशन की रिपोर्ट में कुछ झूठ है तो हम अपनी फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाएंगे."

Live TV

Advertisement
Advertisement