उत्तर प्रदेश के हाथरस में बीती दो जुलाई को एक सत्संग कार्यक्रम के दौरान मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई थी. ये मामला तभी से सुर्खियों में बना हुआ है. मामले में कार्यक्रम आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने बेहद अजीबोगरीब बयान दिया है.
रामगोपाल यादव ने कहा है कि हादसा तो हादसा होता है. सबरीमाला में भी हुआ था. हर जगह होता है, होता रहता है. कई बार ऐसी स्थिति होती है, जब भीड़ ज्यादा हो जाती है. आस्था इतनी थी भोले बाबा से लोगों की. अब तो जांच चल रही है. ये एक हादसा है, कोई साजिश नहीं है. कोई डिजाइन साजिश नहीं है. सरकार को सारे इंतजाम देखते हुए SOP देखना चाहिए.
इसी मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसा कार्यक्रम कोई पहली बार नहीं हो रहा था. दुखद ये है कि ऐसी घटना हुई, इसकी पूरी तरीके से जिम्मेदारी प्रशासन और सरकार की रही है. कम से कम प्रशासन को जिम्मेदारी लेनी चाहिए कि अच्छे से कार्यक्रम संपन्न हो. आने वाले समय में उम्मीद है कि सरकार, प्रशासन ध्यान देंगे. किसी पर आरोप लगाने से कोई लाभ नहीं मिलेगा, घायलों की मदद की जानी चाहिए.
उन्होंने कहा कि क्राउड मैनेजमेंट को लेकर ऐसे कार्यक्रमों में तैयारी होती है. उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से खराब हो चुकी है. जो लोग दावा करते थे, नए मेडिकल कॉलेज बनाए हैं, पुराने मेडिकल कॉलेज की भी हालत सात सालों में खराब हुई है. एक भी जिला अस्पताल सरकार ने नया नहीं बनाया गया है. स्वास्थ्य विभाग के मंत्री अपना पॉलिटिकल स्वास्थ्य बेहतर करने में लगे हैं, इसलिए हालात बदत्तर हैं.
उन्होंने कहा कि इसमें पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की थी. ऐसे कार्यक्रमों में हमेशा जितने बुलाये जाते हैं, उससे ज्यादा ही आते हैं जिम्मेदारी प्रशासन की होती है. जिनकी जान गई है, उनकी जान वापस तो नहीं आ सकती. लेकिन शासन को सबकी मदद करनी चाहिए.
अखिलेश यादव ने कहा कि सोशल मीडिया में जो फ़ोटो बीजेपी के द्वारा फैलाई जा रही है यह गलत है. अभी भाजपा हारी है, आगे ऐसे ही पूरा खत्म हो जाएगी. उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधा पूरी खत्म हो गई है, जो सपा सरकार में मेडिकल कॉलेज चल भी रहे थे. उनको बीजेपी ने खत्म कर दिया है.