ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल में मौत हो गई है. उन पर रविवार दोपहर जानलेवा हमला हुआ था. मंत्री पर पुलिस विभाग के ASI ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. घटना में वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे और लहूलुहान होकर कार की सीट पर ही गिर गए थे. आनन-फानन में मंत्री को भुवनेश्वर एयरलिफ्ट किया गया. वहां अपोलो अस्पताल में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पहुंचे और हालचाल जाना. ये पूरी घटना झारसुगुड़ा जिले के बृजराजनगर के पास हुई. आरोपी पुलिसकर्मी की पहचान ASI गोपाल दास के तौर पर हुई है. वह गांधी चौक पुलिस चौकी पर तैनात था. गोपाल दास ने अपनी रिवॉल्वर से नब दास पर गोलीबारी की है. जानिए इस घटना से जुड़े अपडेट्स...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास के निधन पर शोक जताया है. पीएम ने ट्वीट कर लिखा- ओडिशा सरकार में मंत्री नब किशोर दास के दुर्भाग्यपूर्ण निधन पर दुख हुआ. इस कठिन घड़ी में उनके परिवार के प्रति संवेदना. ऊं शांति.
- स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास के निधन की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक तत्काल अपोलो अस्पताल पहुंचे हैं. यहां वे डॉक्टर्स से बातचीत कर रहे हैं. इसके साथ ही मंत्री के बेटे को सांत्वना देंगे.
- स्वास्थ्य मंत्री नब दास के निधन पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दुख जताया है. सीएम ने कहा- नब दास के अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण निधन से स्तब्ध और व्यथित हूं. उनके निधन पर गहरा सदमा लगा है. डॉक्टरों ने उनकी जान बचाने की हरसंभव कोशिश की, लेकिन दुर्भाग्य से बचाया नहीं जा सका. वह सरकार और पार्टी दोनों के लिए एक संपत्ति थे. उन्होंने लोगों के लाभ के लिए स्वास्थ्य विभाग में कई पहल सफलतापूर्वक की हैं. एक नेता के रूप में उन्होंने बीजू जनता दल को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वह जमीनी व्यक्ति थे और सभी पार्टियों और लोगों के वर्गों से प्यार करते थे और उनका सम्मान करते थे. उनका निधन ओडिशा राज्य के लिए एक बड़ी क्षति है. सीएम ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है और शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है.
- मंत्री की मौत पर अपोलो अस्पताल की तरफ से बयान जारी किया गया है. इसमें बताया कि स्वास्थ्य मंत्री को सीने में बाएं तरफ गोली लगी थी. यहां अपोलो में डॉ. देबाशीष नायक के नेतृत्व में डॉक्टर्स की एक टीम ने तुरंत इलाज किया और उनका ऑपरेशन किया. ऑपरेशन करने पर पाया गया कि एक ही गोली शरीर में घुसी और निकल गई, जिससे हार्ट और बाएं लंग्स में नुकसान पहुंचा. बेहद ज्यादा इंटरनल ब्लीडिंग हुई.
- डॉक्टर्स ने आगे कहा- मंत्री के हार्ट की पंपिंग में सुधार के लिए जरूरी इलाज किया गया. उन्हें तत्काल आईसीयू में शिफ्ट किया गया. लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी बचाया नहीं जा सका और उन्होंने दम तोड़ दिया.
- ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की अपोलो अस्पताल में मौत हो गई है. दोपहर में आरोपी एएसआई ने कार से उतरते वक्त ताबड़तोड़ गोलियां मारी थीं. दास को तत्काल एयरलिफ्ट कर भुवनेश्वर लाया गया. यहां कुछ घंटे इलाज के बाद उनकी जान चली गई. (इनपुट- अजय नाथ)
- घटना की जांच CID क्राइम ब्रांच ने शुरू कर दी है. जांच टीम ने ब्रजराजनगर थाना (जिला झारसुगुड़ा) से केस अपने हाथ में ले लिया है. टीम में साइबर एक्सपर्ट, बैलिस्टिक एक्सपर्ट और क्राइम ब्रांच के अफसरों समेत सात सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है. टीम का नेतृत्व डीएसपी रमेश डोरा ओपीएस कर रहे हैं. वो जांच तुरंत शुरू करने के लिए एक विशेष हेलीकॉप्टर के जरिए झारसुगुड़ा पहुंचे हैं. बाद में बलास्टिक्स एक्सपर्ट के साथ टीम के अन्य सदस्यों के पहुंचने की उम्मीद है.
- रमेश डोरा के साथ CID क्राइम ब्रांच के ADGP अरुण बोथरा (IPS) भी व्यक्तिगत रूप से जांच का सुपरविजन और मॉनिटरिंग करने के लिए मौके पर गए हैं. पुलिस ने इस मामले में U/S 307 IPC R/W 27 Arms Act के तहत केस दर्ज किया है.
- उत्तरांचल के आईजी डॉ. दीपक कुमार ने बताया कि घटना में मंत्री नब दास और एक पुलिस अधिकारी घायल हुआ है. मंत्री पर हमले में दो गोलियां चली हैं. शुरुआती जांच में सामने आया है कि जब स्वास्थ्य मंत्री किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे तभी रिसीविंग के वक्त एक एएसआई ने गोली मार दी. उसी समय अन्य सिपाहियों ने तुरंत आरोपी को पकड़ लिया. क्राइम ब्रांच को मामले की जांच करने का निर्देश दिया है. संबंधित एएसआई को पुलिस ने हिरासत में लिया है. आगे की जांच चल रही है.
- जानकारी के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्री का ओडिशा के सबसे विशेषज्ञ और वरिष्ठ डॉक्टर्स की टीम इलाज कर रही है. यहां अपोलो अस्पताल, SCB MCH और कैपिटल अस्पताल की एक टीम पहुंची है.
- स्वास्थ्य मंत्री की हालत नाजुक बताई गई है. उन्हें विशेषज्ञों और लाइफ सपोर्ट सिस्टम की एक मेडिकल टीम के साथ झारसुगुड़ा से भुवनेश्वर लाया गया. वो इस समय अपोलो अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में हैं.
- मंत्री नब दास के स्वास्थ्य का हाल लेने के लिए सीएम नवीन पटनायक भुवनेश्वर में अपोलो अस्पताल पहुंचे हैं. यहां उन्होंने डॉक्टर्स से बातचीत की और मंत्री के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. सीएम ने सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.
- मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपोलो अस्पताल में नब दास के बेटे से मुलाकात की और हौसला बढ़ाया. सीएम ने सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. वहीं, आरोपी पुलिसकर्मी को हिरासत में ले लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
- नब दास की हालत नाजुक बताई जा रही है. उन्हें झारसुगुड़ा एयरपोर्ट ले जाया गया. वहां से नब दास को भुवनेश्वर लाया गया. यहां अपोलो अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
- मंत्री नब दास एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. मंत्री नब दास जब रास्ते में अपनी गाड़ी से बाहर निकले तभी ASI ने उन पर फायरिंग कर दी. हालांकि पुलिस कर्मचारी ने उन पर फायरिंग क्यों की, इसकी वजह अब तक सामने नहीं आई है. इस घटना के बाद बीजेडी कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए, जिसके बाद मौके पर तनाव बढ़ गया है.
घटना का वीडियो सामने आया है. इसमें नब दास के सीने से खून बहता हुआ देखा जा रहा है. लोग घायल मंत्री को उठाने की कोशिश कर रहे हैं, जो बेहोशी की हालत में लग रहे हैं. उन्हें कार की आगे की सीट पर लिटा दिया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गांधी चौक पर जब मंत्री अपनी कार से बाहर निकले तो सिपाही ने चार से पांच राउंड गोलियां चलाईं. आरोपी एएसआई को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. बाद में पुलिस को सौंप दिया गया.
एएसआई को आज के कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था देखने के लिए तैनात किया गया था. जब उसने गोलियां चलाईं, तब वो मंत्री के करीब था. ब्रजराजनगर एसडीपीओ गुप्तेश्वर भोई ने बताया कि सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) गोपाल दास ने मंत्री पर गोली चला दी. मंत्री घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. गोपाल दास ने अपनी रिवॉल्वर से मंत्री नब दास पर गोली चलाई. फायरिंग के पीछे की सही वजह साफ नहीं हो पाई है.
सीएम पटनायक ने घटना की निंदा की
ओडिशा क्राइम ब्रांच मामले की जांच करेगी. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने स्वास्थ्य मंत्री पर हमले की निंदा की और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. सीएम ने कहा कि मैं मंत्री नब दास पर हुए दुर्भाग्यपूर्ण हमले से स्तब्ध हूं. मैं उन पर हमले की कड़ी निंदा करता हूं. मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. अपराध शाखा को मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया है. अपराध शाखा के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर जाने के लिए कहा गया है.
प्रभावशाली नेता माने जाते हैं नब दास
वरिष्ठ पत्रकार प्रसन्ना मोहंती ने कहा कि नब दास बीजद के एक प्रमुख नेता हैं. 2024 के चुनावों से पहले उन पर गोली चलाना निश्चित रूप से गंभीर चिंता का विषय है. ओडिशा में चुनावों के दौरान हिंसा देखने का इतिहास रहा है. नब दास झारसुखदा के एक बहुत ही प्रभावशाली नेता हैं. उन्होंने कुछ साल पहले कांग्रेस को छोड़कर बीजेडी में शामिल हो गए थे.