ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब दास पर रविवार को जानलेवा हमला किया गया जिसके बाद उनकी हालत गंभीर है. मंत्री पर एक पुलिसकर्मी द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग की गई जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गए. अब स्वास्थ्य मंत्री को बेहतर इलाज के लिए झारसुगुड़ा से भुवनेश्वर एयरलिफ्ट करके लाया गया है.
स्वास्थ्य विशेषज्ञों, डॉक्टरों और जीवन रक्षक उपकरणों के साथ भुवनेश्वर पहुंची मेडिकल टीम ने मंत्री नब दास को राजधानी के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया है. नब दास इस समय अपोलो अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में हैं.
राज्य के सबसे बेहतरीन डॉक्टरों को उनके इलाज में लगाया गया है ताकि किसी तरह उनकी जान बचाई जा सके. अपोलो के अलावा एससीबी एमसीएच और कैपिटल अस्पताल के डॉक्टर भी लगाकर उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं और उनकी देखरेख में मंत्री का इलाज किया जा रहा है.
बता दें कि ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब दास को रविवार की दोपहर में एक कार्यक्रम के दौरान गोली मार दी गई. इस घटना को एक पुलिसकर्मी ने अंजाम दिया है. घटना के वक्त मंत्री अपनी कार से उतर रहे थे, तभी हमलावर ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
कुछ पल तक किसी को समझ नहीं आया. बाद में मंत्री को संभाला और तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. मंत्री नब दास के स्वास्थ्य का हालचाल जानने के लिए सीएम नवीन पटनायक भुवनेश्वर में अपोलो अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने डॉक्टर्स से बातचीत की और मंत्री के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. सीएम ने सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपोलो अस्पताल में नब दास के बेटे से मुलाकात की और हौसला बढ़ाया. सीएम ने सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. वहीं, आरोपी पुलिसकर्मी को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.