कोरोना वायरस के मोर्चे पर राहत की खबर है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि COVID-19 के कारण होने वाली मौतों की संख्या तेजी से घट रही है. देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार भी कम होती जा रही है. दूसरी तरफ टीकाकरण अभियान को भी तेज किया जा रहा है. अब तक 45 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि देश के 47 जिले ऐसे हैं जहां पिछले तीन हफ्तों से कोई भी कोरोना का केस नहीं मिला है. जबकि 251 जिले ऐसे हैं जहां पिछले तीन हफ्तों से कोरोना के चलते किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. इसके अलावा भारत ने 18 दिनों में 4 मिलियन लोगों का टीकाकरण किया, जो सबसे तेज टीकाकरण अभियान है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 1.60 लाख से भी कम रह गई है. वहीं रिकवरी रेट भी अब 97% पर पहुंच गया है. यानी कि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है.
हालांकि, केरल और महाराष्ट्र में अभी भी सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. केरल में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 69,365 है. जबकि, महाराष्ट्र में ये संख्या 38,762 है. बात अगर पूरे देश के करें तो अब तक 1.54 लाख लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं.