निर्वाचन आयोग में आयुक्तों की नियुक्ति प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टलने की संभावना है, क्योंकि सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने आज सुनवाई टालने की गुहार लगाई है.
सॉलिसिटर जनरल ने जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की पीठ के समक्ष कहा कि वे आज दिन भर संविधान पीठ के समक्ष सूचीबद्ध संवैधानिक महत्व के मामले से संबंधित याचिकाओं की सुनवाई में व्यस्त हैं. लेकिन इस चुनाव आयुक्त की नियुक्ति मामले में याचिकाकर्ता के वकील प्रशांत भूषण ने तत्काल सुनवाई की मांग की है.
याचिकाकर्ता के वकील प्रशांत भूषण ने इस मामले की सुनवाई पहले मैटर के तौर पर करने की गुहार लगाई तो कोर्ट ने पहले ही टोका कि एक मामले की सुनवाई करने के बाद करेंगे.
'सरकारी पैनल में हैं और भी अधिकारी'
सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने जब संविधान पीठ के समक्ष सरकार का पक्ष रखने में अपनी व्यस्तता की वजह से सुनवाई किसी और दिन टालने की बात कही तो प्रशांत भूषण ने कहा कि सॉलिसिटर जनरल की व्यस्तता की वजह से किसी भी मुकदमे की सुनवाई टाली नहीं जानी चाहिए. सरकारी पैनल में 17 और अधिकारी भी हैं. लेकिन कोर्ट ने भूषण को इस दलील को दरकिनार करते हुए कहा कि SG अपनी उपलब्धता की जानकारी दें कि वो कब फ्री हैं. कोर्ट उसी अनुरूप आगे बढ़ेगी.
कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल से कहा कि आप फ्री होकर बताएं...हम देखते हैं. संविधान पीठ चूंकि दिन भर चलने की संभावना है लिहाजा संभव है कि अगली तारीख ही लगे.