scorecardresearch
 

गोवर्धन सड़क परियोजनाः SC ने यूपी सरकार से पूछा- पेड़ों को काटकर सड़कों को सीधा क्यों बनाया जाए?

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सड़क पेड़ के चारों ओर मोड़ क्यों नहीं ले सकती? इसका मतलब केवल ये होगा कि गति धीमी होगी. यदि गति धीमी है तो ये दुर्घटनाएं कम होंगी और यात्रा अधिक सुरक्षित होगी. इससे कई लोगों की जान बचेगी.

Advertisement
X
मथुरा में कृष्णा गोवर्धन सड़क परियोजना (सांकेतिक फोटो)
मथुरा में कृष्णा गोवर्धन सड़क परियोजना (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मथुरा में कृष्णा गोवर्धन सड़क परियोजना
  • सड़क के लिए हजारों पेड़ काटने की याचिका
  • कोर्ट ने यूपी सरकार से दो हफ्ते में जवाब मांगा

ताज संरक्षित क्षेत्र के मथुरा में कृष्णा गोवर्धन सड़क परियोजना के लिए सड़क के लिए हजारों पेड़ काटने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से सवाल पूछे हैं. कोर्ट ने यूपी सरकार से सवाल पूछा है कि पेड़ों को काटकर सड़कों को सीधा क्यों बनाया जाए?

Advertisement

कोर्ट ने कहा कि सड़क पेड़ के चारों ओर मोड़ क्यों नहीं ले सकती?  इसका मतलब केवल यह होगा कि गति धीमी होगी. यदि गति धीमी है, तो यह दुर्घटनाओं को कम करेगा और अधिक सुरक्षित होगा. इससे कई लोगों की जान बचेगी. 

सीजेआई एसए बोबडे ने कहा कि जीवित पेड़ों का मूल्यांकन केवल लकड़ी के मूल्य के आधार पर नहीं किया जा सकता है. पेड़ ऑक्सीजन देते हैं. इसे भी मूल्यांकन में शामिल किया जाना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से दो हफ्ते में "हज़ारों पेड़ों" की प्रकृति और संख्या का पता लगाने के लिए जवाब देने को कहा है.

Advertisement
Advertisement