Weather Today: इस साल मार्च महीने में ही गर्मी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. समय बीतने के साथ-साथ तापमान में भी तेजी से वृद्धि हो रही है. उत्तर भारत के कई राज्यों में दिन में तेज धूप खिल रही है, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उधर, ओडिशा में भी गर्मी से राहत नहीं है. यहां पर मार्च महीने में ही हीट वेव ने हालात को काफी गंभीर बना दिया है. बुधवार और गुरुवार को ओडिशा के कई जिलों में हीट वेव की स्थिति रहने वाली है. मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग (IMD) ने गर्मी को देखते हुए ओडिशा के कई हिस्सों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. बता दें कि यलो अलर्ट तब जारी किया जाता है, जब तापमान में काफी वृद्धि होती है. IMD के अनुसार, हालांकि, अगले दो दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं आने वाला है, लेकिन तापमान काफी अधिक रहेगा.
तेज उत्तर पश्चिमी शुष्क और गर्म हवाओं के प्रभाव में तापमान में दो से तीन डिग्री की वृद्धि होनी है. ओडिशा के कुछ स्थानों पर तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. मौसम विभाग के क्षेत्रीय केंद्र के सोमवार शाम के बुलेटिन के अनुसार, पारा पश्चिमी ओडिशा के कई जिलों में बढ़ गया है, जहां चार स्थानों पर तापमान 40 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया.
क्षेत्रीय मौसम विभाग के डायरेक्टर हबीबुर रहमान बिस्वास ने हमारे सहयोगी 'इंडिया टुडे' को बताया कि जहां पर बोलंगीर 41 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे अधिक तापमान रहा तो वहीं, तितलागढ़ में 40.6, तालचर में 40.2 डिग्री, आंगुल में 40.1 और बौध में 40 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दो-तीन दिनों में ओडिशा के कुछ जिलों में अधिकतम तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है. विभाग ने बौध, सोनेपुर और बोलंगीर जिलों के लिए हीट वेव का अलर्ट जारी किया है. इसके लिए यलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है.