scorecardresearch
 

क्रिसमस के बाद उत्तर और मध्य भारत में भारी बारिश का अलर्ट, ओले गिरने की भी संभावना

26 दिसंबर से उत्तर और मध्य भारत में भारी बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान है. बंगाल की खाड़ी और पश्चिमी विक्षोभ के मिलने से मौसम में बड़ा बदलाव आएगा. किसानों और नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

Advertisement
X
किसानों और नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
किसानों और नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

क्रिसमस के तुरंत बाद उत्तर और मध्य भारत के बड़े हिस्से में भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है. भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि 26 दिसंबर की रात से एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) उत्तर-पश्चिम भारत में सक्रिय होगा.  

यह विक्षोभ दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उसके आसपास के इलाकों में एक सक्रिय साइक्लोनिक सर्कुलेशन (Cyclonic Circulation) को जन्म देगा. इस सिस्टम को बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से निचले स्तर की पुरवा हवाओं के साथ पर्याप्त नमी मिलने की संभावना है. इस मौसम प्रणाली के कारण 26 से 28 दिसंबर के बीच उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में व्यापक बारिश और बर्फबारी होगी.  

यह भी पढ़ें: Weather Today: उत्तर भारत में शीतलहर से ठिठुरन वाली सर्दी, इन राज्यों में आज भारी बारिश का अलर्ट, जानें देशभर का मौसम

भारी बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान  

27 और 28 दिसंबर को पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है. इसके अलावा, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में इन दो दिनों के दौरान व्यापक बर्फबारी भी हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, यह इन सर्दियों का सबसे ज्यादा बारिश और बर्फबारी वाला सिस्टम हो सकता है.  

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली में ठंड के साथ कोहरे का टॉर्चर, आंध्र प्रदेश में बारिश का अलर्ट, जानें देशभर का मौसम

किसानों और नागरिकों के लिए सलाह  

मौसम विभाग ने किसानों को अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए सतर्क रहने की सलाह दी है. वहीं, राज्यों की सरकारों और स्थानीय प्रशासन को किसी भी अप्रत्याशित स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं. मौसम विभाग ने नागरिकों को भी मौसम से संबंधित अपडेट्स पर नजर रखने और जरूरी एहतियात बरतने को कहा है.  

यह भी पढ़ें: ठंड में जरूर बनाकर खाएं ये 5 तरह के लड्डू, शरीर में ताकत की नहीं रहेगी कमी

जनजीवन पर असर  

दो बड़े सिस्टम – बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी और पश्चिमी विक्षोभ – के मिलने से होने वाली बारिश और बर्फबारी सामान्य जनजीवन को प्रभावित कर सकती है. बिजली आपूर्ति और यातायात में बाधा आ सकती है. ऐसे में यह जरूरी है कि लोग सतर्क रहें और मौसम विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन करें.  

27 और 28 दिसंबर को मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा, जो सर्दियों के इस मौसम को और अधिक चुनौतीपूर्ण बना सकता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement