दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में मंगलवार सुबह-सुबह झमाझम बारिश हुई, जिसके बाद मौसम सुहाना हो गया. इसके साथ दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव देखने को भी मिला. पीतमपुरा, दिल्ली विश्वविद्यालय, नरेला और पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुई, जबकि दिल्ली के कई अन्य इलाके सूखे रहे. गाजियाबाद और नोएडा सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के इलाकों में भी बारिश हुई है. बारिश के बाद ऐसे भी विजुअल्स आ रहे हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि पानी भरने के बाद पूरा का पूरा ऑटो पानी में समा गया है. पीतमपुरा और दिल्ली विश्वविद्यालय में करीब 2 घंटे में 5 सेमी से ज्यादा बारिश हुई है.
मौसम विभाग ने आमतौर पर हल्की बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की है और अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 36 और 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.
किन इलाकों में कितनी बारिश?
रिज: 72.4 मिमी
सफदरजंग: 28.7 मिमी
लोदी रोड: 25.6 मिमी
आयानगर: 2.2 मिमी
पालम: 2.0 मिमी
दिल्ली के कई हिस्सों में लगातार बारिश की वजह से भयंकर जलभराव हुआ है. बारिश के बाद एक ऑटोरिक्शा पानी में डूब गया.
यह भी पढ़ें: बाइक सवार के लिए बारिश बनी काल... पेड़ से टकराने से दो युवकों की मौत
उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 10 में भारी बारिश का नजारा देखा जा सकता है. IMD द्वारा इलाके के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी करने के बाद मंगलवार तड़के बारिश हुई.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार सुबह 9:05 बजे तक पूरी दिल्ली और दक्षिण-पश्चिम एनसीआर के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया था. मौसम एजेंसी ने अगले एक घंटे के दौरान मध्य और पूर्वी दिल्ली में मध्यम से तीव्र बारिश (1-3 सेमी/घंटा) जारी रहने की चेतावनी दी थी.
बारिश ने कई इलाकों को राहत दी है, तापमान में काफी गिरावट आई और चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है. वहीं, यात्रियों को बारिश से मिला-जुला अनुभव मिला है. जहां कुछ लोग सुहावने मौसम का आनंद ले रहे हैं, वहीं अन्य लोग सड़कों पर पानी भरने और बढ़ते यातायात की चुनौतियों से जूझ रहे हैं.