दिल्ली में देर रात से घोर-गरज के साथ रुक रुककर बारिश का सिलसिला जारी है. दिल्ली में रात से हो रही बारिश से सड़कों पर फिर पानी भरने (Waterlogging) लगा है. दिल्ली के जखीरा अंडरपास में 10 फीट तक पानी भरने के कारण आवाजाही प्रभावित है. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने वीकेंड पर दिल्ली में मध्यम से भारी बारिश (Heavy Rainfall) का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर के लिए बारिश को लेकर येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश और तेज हवाओं के बीच तापमान (Delhi Temperature) में गिरावट आई है. दिल्ली का तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री नीचे पहुंच गया है. मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान लगाया है.
दिल्ली में भारी बारिश के बीच सवारियों से भरी बस जलजमाव के बीच पालम फ़्लाइओवर अंडर पास पर फंस गई. जिसके बाद में यात्रियों के बीच हाहाकार जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक़्क़त के बाद किसी तरह से सभी यात्रियों को रेस्क्यू किया.
राष्ट्रीय राजधानी में लगातार बारिश के बाद भारी जलभराव वाली सड़कों पर बच्चों की भी तैरती हुई तस्वीरें भी सामने आई. इस दौरान बच्चे बेफिक्र होकर आपस में मस्ती करते हुए दिखाई दिए. आपको बता दें सुबह से हो रही बारिश के बाद पूरी दिल्ली इस समय बारिश के पानी से डूबी नजर आ रही है.
#WATCH | Children swim amid heavily waterlogged roads following continuous rains in the National Capital; visuals from near MCD Civic Centre. pic.twitter.com/N5E3fjFNGz
— ANI (@ANI) September 11, 2021
Delhi में भारी बारिश की वजह से पहले 4 घरेलू और एक इंटरनेशनल फ्लाइट को डायवर्ट कर दिया गया था.अब इंडिगो ने अपने 3 उड़ानों को रद्द कर दिया है. फ्लाइट नंबर 6E-2546/DEL-LKO, 6E-2275/DEL-IDR, 6E-2967/DEL-HYD के यात्रियों को इस बारे में सूचित भी कर दिया गया है.
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों और इससे सटे पूर्वी राजस्थान पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. जबकि मॉनसून की ट्रफ बीकानेर, कोटा, गुना, सिद्धि, अंबिकापुर, पुरी और फिर दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की पूर्व मध्य खाड़ी से गुजर रही है. जिसके चलते उत्तर भारत की मौसमी गतिविधियों में बदलाव के साथ कुछ दिना और बारिश देखने को मिलेगी
राजधानी में सुबह से हो रही जोरदार बारिश के कारण जहां एक तरफ दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव हो गया, वहीं दूसरी तरफ द्वारका मेट्रो स्टेशन की दीवार इस बारिश की वजह से ढह गयी. दरअसल मेट्रो स्टेशन की दीवार का कुछ हिस्सा मिली जानकारी के अनुसार तकरीबन 9 बजे के आसपास गिर गया. अब तक मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में किसी के घायल होने की कोई जानकारी नहीं मिली है. लेकिन जिस तरह से दीवार का हिस्सा सड़क किनारे गिरा, अगर आवाजाही हो रही होती तो बड़ा हादसा हो सकता था. अच्छी बात ये है कि गेट नंबर दो के हिस्से को फिलहाल के लिए बंद रखा गया था.
राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश और एयरपोर्ट पर जलजमाव की वजह से चार घरेलू फ्लाइटें और एक अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट को दिल्ली से जयपुर और अहमदाबाद के लिए डायवर्ट कर दिया गया है.
Delhi | Four domestic flights and one international flight diverted from Delhi to Jaipur and Ahmedabad, due to heavy rainfall in the national capital, says Airport Official
— ANI (@ANI) September 11, 2021
राष्ट्रीय राजधानी में इस समय भी बारिश हो रही है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली में दिनभर बादल छाए रहेंगे, समय-समय पर बारिश भी होती रहेगी. इसके अलावा मौसम विभाग ने एनसीआर में रात के समय भी भारी बारिश की संभावना जाहिर की है.
भारी बारिश की वजह से द्वारका मेट्रो स्टेशन के बाहर दीवार गिरने का मामला सामने आया है. इस दौरान किसी के भी हताहत होने की सूचना सामने नहीं आई है. एहतिहातन द्वारका मेट्रो स्टेशन को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है.
दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने परिसर में जलभराव को लेकर यात्रियों से खेद जताया है. अथॉरिटी ने कहा कि इस मामले को देखने के लिए टीम बना दी गई है, जल्द ही हम इस स्थिति से निपट लेंगे.
भारी बारिश से दिल्ली वासियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. हर जगह जलजमाव बढ़ गया है. इस दौरान इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (टर्मिनल 3) के अंदर से भी भारी जलभराव की तस्वीरें सामने आईं. तस्वीरों में हवाई जहाज के पहिए पानी में डूबे नजर आ रहे हैं.
#WATCH | Parts of Delhi Airport waterlogged following heavy rainfall in the national capital; visuals from Indira Gandhi International Airport (Terminal 3) pic.twitter.com/DIfUn8tMei
— ANI (@ANI) September 11, 2021
राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में सुबह से बारिश हो रही है, जिससे जलजमाव हो गया और यातायात प्रभावित हुआ है. रिंग रोड और गुरुग्राम जाने वाले रास्ते बारिश की वजह से बुरी तरह प्रभावित है. ट्रैफिक पुलिस ने इन रास्तों को डायवर्ट कर दिया है. साथ ही एडवायजरी जारी कर इन रास्तों पर यात्रा करने से बचने की सलाह दी है.
Traffic Alert
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) September 11, 2021
Water logging near WHO on Ring Road. Kindly Avoid the Stretch.
भारी बारिश के कारण आजाद मार्केट अंडर पास में भी पानी भर गया है. अंडरपास में 10 फीट तक पानी भरने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों की आवाजाही के लिए उसे बंद कर दिया है.
मौसम विभाग ने हरियाणा और राजस्थान में भी बारिश की संभावना जताई है. वहीं, पंजाब में भी कई दिनों से कमजोर पड़ा मॉनसून (Monsoon) फिर एक्टिव होने जा रहा है. मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होने का अनुमान जताया है.
दिल्ली में आज सुबह से भारी बारिश देखने को मिली है. सफदरगंज में अब तक कुल 1100 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है. इससे पहले साल 2003 में दिल्ली में 1050 मिमी बारिश दर्ज की गई थी. आंकड़ों के अनुसार पिछले 46 वर्षों बाद इस साल सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है.
दिल्ली में बारिश की वजह से तापमान (Temperature) में गिरावट आई है. दिल्ली में 11 सितंबर को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. जो सामान्य से कम है.
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली एनसीआर और उससे सटे हुए इलाके जैसे बहादुरगढ़, गुरुग्राम, लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, रोहतक, चरखी दादरी, मट्टनहेल, झज्जर समेत कई स्थानों पर आने वाले कुछ घंटों तक ऐसी ही बारिश जारी रहेगी.
बारिश के बाद सबसे ज्यादा जलजमाव की स्थिति आरके पुरम और मोतीबाग में देखने को मिली. मोतीबाग रेलवे स्टेशन के पास घुटनों तक पानी लग गया है. वहीं गाड़ियों के पहिए सड़कों पर डूबे नजर आ रहे हैं.
दिल्ली में बारिश के दौरान कई क्षेत्रों में भारी जलजमाव देखा जा रहा है. राजधानी के पॉश इलाके भी इसकी चपेट में है. सड़कों पर लंबा जाम है. दिल्ली की जनता हर साल सरकार से उम्मीद लगाती है कि इस बार जलजमाव से छुटकारा मिल जाएगा, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है.
दिल्ली में झमाझम बारिश से वीकेंड हुआ सुहावना, जानें मौसम का हाल
नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दादरी, करनाल, राजौंद, पानीपत, गोहाना, गन्नौर, सोनीपत, खरखोदा, जींद, रोहतक, झज्जर और आस-पास के क्षेत्रों में भी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा राजस्थान के अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी.
#WATCH | Buses stuck amid waterlogged roads following heavy rains in the National Captial; visuals from Madhu Vihar area. pic.twitter.com/3TyZJWxAix
— ANI (@ANI) September 11, 2021
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर के लिए बारिश को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम और आस-पास के इलाकों में आज (शनिवार) हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है.
दिल्ली में रात से हो रही बारिश से सड़कों पर फिर पानी भरने लगा है. राजधानी के कई इलाकों में जलभराव (Waterlogging) हो गया है.
Continuous rain causes waterlogging in several parts of Delhi; visuals from Moti Bagh and RK Puram. pic.twitter.com/HpXtex5w7w
— ANI (@ANI) September 11, 2021
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. दिल्ली में देर रात से घोर-गरज के साथ बारिश का सिलसिला जारी है.