scorecardresearch
 

Weather Forecast: हैदराबाद में भारी बारिश से सड़क पर सैलाब, कहीं बाइक तो कहीं पानी में बही कार

हैदराबाद में बारिश (Hyderabad Rain) की वजह से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. सड़कों पर कहीं कारें बहने लगीं तो कहीं बाइक भी बहती दिखाई दीं. मौसम विभाग (IMD) ने आज (बुधवार) भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Advertisement
X
Hyderabad Rain, Waterlogging in many areas: बारिश से जलभराव
Hyderabad Rain, Waterlogging in many areas: बारिश से जलभराव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हैदराबाद में मूसलाधार बारिश से कई इलाके जलमग्न
  • मौसम विभाग ने आज भी जारी किया बारिश का अलर्ट

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में पिछले 24 घंटे से बारिश ( Heavy Rain) का सिलसिला जारी है. भारी बारिश की वजह से शहर के कई इलाके जलमग्‍न (Waterlogging) हैं. सड़कों पर सैलाब जैसा नजारा दिखाई दे रहा है. मूसलाधार बारिश से हालात इतने भयावह हो गए कि कई जगह पानी में फंसे लोंगों को निकालने के लिए सड़कों पर नाव को उतारना पड़ा. पानी के बीच फंसे लोगों को राज्‍य आपदा प्रबंधन (SDRF) की टीम ने रेस्क्यू किया.

Advertisement

हैदराबाद में बारिश (Hyderabad Rain) की वजह से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. सड़कों पर कहीं कारें बहने लगीं तो कहीं बाइक भी बहती दिखाई दीं. मौसम विभाग (IMD) ने आज (बुधवार) भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 20 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है. हैदराबाद-विजयवाड़ा हाईवे पर बाढ़ का पानी आ गया है. झील में बाढ़ की वजह से हालात बेकाबू हो गए हैं.

देखें: आजतक LIVE TV
 

दम्मईगुडा (Dammaiguda) इलाके में एक कार पानी में बह गई है. वहीं, हैदराबाद में भारी बारिश के बीच हुए हादसों में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. बीच प्रशासन ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है.

Advertisement

SDRF की टीम प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं. हैदराबाद में हो रही लगातार बारिश से बने हालात पर राज्य के मुख्‍यमंत्री के. चंद्रशेखर राव भी नजर बनाए हुए हैं. 

बारिश के कारण टलीं परीक्षाएं
बारिश की वजह से उस्मानिया यूनिवर्सिटी और जवाहर लाल नेहरू टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने आज और कल होने वाली परीक्षाओं को टाल दिया है. यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि अब अगली डेट पर परीक्षा होगी. इसके अलावा आंध्र प्रदेश में मंगलवार को भारी बारिश हुई. राज्य के विशाखापट्टनम जिले में भारी वर्षा के कारण 40 गांव के करीब 350 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. 

केरल में बारिश से जनजीवन प्रभावित
केरल के अधिकांश इलाकों में मंगलवार को मूसलाधार बारिश हुई. इसके बाद कोझिकोड सहित कई जिलों में बुधवार को बारिश का पूर्वानुमान जताते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार के लिए तिरुवनंतपुरम, कोल्लम और पठनमथिट्टा के अलावा कई अन्य जिलों में भी यलो अलर्ट जारी किया है. वहीं त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझीकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में गुरुवार के लिए भी यलो अलर्ट जारी किया गया है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement