केरल में शनिवार से हो रही भारी बारिश के कारण भूस्खलन से अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है. दो पहाड़ी जिले कोट्टायम और इडुक्की सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. उत्तराखंड में बारिश (Rain) की चेतावनी को देखते हुए आज (सोमवार) यानी 18 अक्टूबर को सभी स्कूल बंद हैं.
केरल के पहाड़ी जिलों में लैंडस्लाइड की वजह से लोग मलबे में दब गए और बर्बादी इतनी हुई जिसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल है. फिलहाल सैलाब में जिंदगी बचाने की जद्दोजहद जारी है. केरल में अब तक 26 लोग इस बरसाती आफत का शिकार हो चुके हैं.
दक्षिणी राज्यों में बारिश का एक और दौर 20 अक्तूबर के बाद से शुरू हो सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिणी अरब सागर में एक निम्न दबाव क्षेत्र का बनना हुआ है. वहीं बंगाल की खाड़ी से चलने वाली पूर्वी हवाएं फिर से मजबूत हो रही हैं.
वर्ष 1910 के बाद से अक्टूबर माह में और 24 घंटों में चौथी सबसे अधिक वर्षा है. अभी महिना खत्म होने में 13 दिन बचे हैं ऐसे में यही रुख रहा तो अक्टूबर में बरसात का रिकॉर्ड टूट सकता है. अगले 24 घंटे में भी दिल्ली में तेज बारिश की संभावना बनी हुई है. इसे लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है.
रविवार को राजधानी में मूसलाधार बारिश हुई और इस बारिश ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये. मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर महीने की इस बारिश ने 61 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अबतक अक्टूबर में 94.6 एमएम बारिश हुई है. वहीं इससे पहले 1960 में 93.4 एमएम बारिश हुई थी.
उत्तर प्रदेश के तमाम इलाकों में बीते 24 घंटे से बारिश हो रही है. बताया जा रहा है कि बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान जवाद के असर से बारिश की गतिविधियां जारी हैं. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, बारिश कल यानी मंगलवार को भी देखने को मिलेगी. पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर पूर्वांचल के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. गाजियाबाद समेत कई जिलों में बारिश के अलर्ट के चलते स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक शामली, सहारनपुर, बागपत, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा, हापुर, संभल, रामपुर, आगरा, मथुरा में भारी बारिश होने के आसार हैं. अगले 24 घंटे तक लखनऊ समेत कई जिलों में कहीं तेज तो कहीं धीमी बारिश होगी.
(संतोष शर्मा का इनपुट)
Uttarakhand | Gangotri in Uttarkashi district receives rainfall
— ANI (@ANI) October 18, 2021
IMD has issued a Red alert for 'heavy rainfall' in the State today pic.twitter.com/cCzB09XGqh
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार ग्रेटर नोएडा, आगरा, मथुरा, हाथरस, सोनीपत, जिंद, हिसार, करनाल, पानीपत,पलवल, फरीदाबाद और आस-पास के इलाकों में अगले कुछ घंटों में बारिश हो सकती है.
Greater Noida, Baraut, Agra, Mathura, Hathras, Sonipat, Gannaur, Gohana, Jind, Hissar, Mehem, Narwana, Sohana, Hodal, Karnal, Panipat, Kaithal, Bhiwani, Rohtak, Aurangabad, Palwal, Faridabad, Ballabhgarh(Haryana), Jhunjunu, Pilani during next 2 hours. pic.twitter.com/k1DLCF1fz9
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 18, 2021
Kerala | Changanassery Road waterlogged following heavy rainfall in Kottayam pic.twitter.com/KsmS0eivDd
— ANI (@ANI) October 18, 2021
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि अगले दो दिनों तक भारी भारिश हो सकती है. उन्होंने कहा कि राज्य में 18 और 19 अक्तूबर को राज्यभर में भारी बारिश हो सकती है.
तेज बारिश के चलते हिमाचल के किसानों की सिरदर्दी बढ़ गई है. धर्मशाला, कांगड़ा, नगरोटा बगवां, पालमपुर आदि क्षेत्रों में धान की कटाई का काम चल रहा है. कुछ किसान कटाई कर चुके हैं तो कई किसानों के धान अभी भी खेतों में ही हैं. अगर ज्यादा बारिश होती है और ओलावृष्टि होती है तो किसान की सारी मेहनत पर पानी फिर जाएगा.
रातभर दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश के चलते कई जगहों पर पानी भर गया है. सेक्टर 39 स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी गौतमबुद्धनगर के कार्यालय परिसर में जलभराव हो गया है. इसके अलावा दिल्ली के गाजीपुर फल और सब्जी थोक बाजार में जलभराव देखने को मिला.
केरल में बारिश-भूस्खलन की घटनाओं में अब तक 26 लोग जान गंवा चुके हैं. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने केरल के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इनमें खासतौर पर कोट्टायम, इडुक्की, एर्नाकुमल, पथनामथिट्टा और त्रिशूर के लिए बारिश का रेड अलर्ट है.
मौसम विभाग के मुताबिक आज यानि 18 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. वहीं हरियाणा के होडल, औरंगाबाद, पलवल, फरीदाबाद, बल्लभगढ़ में हल्की बारिश जारी रहेगी उधर, उत्तराखंड में आज बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.
भारी बारिश से Delhi-NCR के कई इलाकों में पानी लग गया है. रात भर हुई बारिश के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी गौतमबुद्धनगर के सेक्टर 39 स्थित कार्यालय परिसर में जलभराव जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है.
Overnight rainfall causes waterlogging at the official premises of Chief Medical Officer Gautam Budh Nagar at Sector 39 pic.twitter.com/Xh55KKqVhU
— ANI UP (@ANINewsUP) October 18, 2021
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा. आगरा, अलीगढ़, आगरा, मथुरा, देवबंद, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, सोनीपत और आस-पास के इलाकों में अगले कुछ घंटों में बारिश होने की संभावना है.
Light intensity rain would occur over and adjoining areas of entire Delhi, Noida, Ghaziabad, Greater Noida, Baraut, Agra, Mathura, Hathras, Sonipat, Gannaur, Gohana, Sohana, Jhunjunu, Pilani during next 2 hours. pic.twitter.com/3sK1FOV5T3
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 18, 2021
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा में भी अगले 2 दिन हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है.