scorecardresearch
 
Advertisement

Weather News Updates: अक्टूबर में बिगड़ा मौसम, केरल से उत्तराखंड तक भारी बारिश, कई जगह तबाही

aajtak.in | नई दिल्ली | 18 अक्टूबर 2021, 3:52 PM IST

Weather in India Latest News: देशभर में अक्टूबर के महीने में मौसम बिगड़ रहा है. उत्तर से लेकर दक्षिण तक के राज्यों में भारी बारिश (Heavy Rainfall) और भूस्खलन (Landslide) से तबाही मची है. केरल, में बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है तो वहीं उत्तराखंड में मौसम विभाग (IMD) ने रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान में भी अगले 2 दिन हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहने का पूर्वानुमान है.

बारिश-भूस्खलन से कई जगह तबाही (फोटो-PTI) बारिश-भूस्खलन से कई जगह तबाही (फोटो-PTI)

केरल में शनिवार से हो रही भारी बारिश के कारण भूस्खलन से अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है. दो पहाड़ी जिले कोट्टायम और इडुक्की सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. उत्तराखंड में बारिश (Rain) की चेतावनी को देखते हुए आज (सोमवार) यानी 18 अक्टूबर को सभी स्कूल बंद हैं. 

केरल के पहाड़ी जिलों में लैंडस्लाइड की वजह से लोग मलबे में दब गए और बर्बादी इतनी हुई जिसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल है. फिलहाल सैलाब में जिंदगी बचाने की जद्दोजहद जारी है. केरल में अब तक 26 लोग इस बरसाती आफत का शिकार हो चुके हैं. 

3:48 PM (3 वर्ष पहले)

weather update: 20 अक्तूबर के बाद दक्षिणी राज्यों में बारिश का एक और दौर

Posted by :- Siddharth Rai

दक्षिणी राज्यों में बारिश का एक और दौर 20 अक्तूबर के बाद से शुरू हो सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिणी अरब सागर में एक निम्न दबाव क्षेत्र का बनना हुआ है. वहीं बंगाल की खाड़ी से चलने वाली पूर्वी हवाएं फिर से मजबूत हो रही हैं. 

3:01 PM (3 वर्ष पहले)

Delhi weather: 24 घंटों में चौथी सबसे अधिक वर्षा

Posted by :- Siddharth Rai

वर्ष 1910 के बाद से अक्टूबर माह में और 24 घंटों में चौथी सबसे अधिक वर्षा है. अभी महिना खत्म होने में 13 दिन बचे हैं ऐसे में यही रुख रहा तो अक्टूबर में बरसात का रिकॉर्ड टूट सकता है. अगले 24 घंटे में भी दिल्ली में तेज बारिश की संभावना बनी हुई है. इसे लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. 

2:29 PM (3 वर्ष पहले)

delhi record rainfall: बारिश ने तोड़ा 61 साल पुराना रिकॉर्ड

Posted by :- Siddharth Rai

रविवार को राजधानी में मूसलाधार बारिश हुई और इस बारिश ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये. मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर महीने की इस बारिश ने 61 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अबतक अक्टूबर में 94.6 एमएम बारिश हुई है. वहीं इससे पहले 1960 में 93.4 एमएम बारिश हुई थी. 
 

2:21 PM (3 वर्ष पहले)

Uttar Pradesh Weather: यूपी के कई जिलों में बेमौसम बारिश

Posted by :- Sana Zaidi

उत्तर प्रदेश के तमाम इलाकों में बीते 24 घंटे से बारिश हो रही है. बताया जा रहा है कि बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान जवाद के असर से बारिश की गतिविधियां जारी हैं. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, बारिश कल यानी मंगलवार को भी देखने को मिलेगी. पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर पूर्वांचल के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. गाजियाबाद समेत कई जिलों में बारिश के अलर्ट के चलते स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक शामली, सहारनपुर, बागपत, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा, हापुर, संभल, रामपुर, आगरा, मथुरा में भारी बारिश होने के आसार हैं. अगले 24 घंटे तक लखनऊ समेत कई जिलों में कहीं तेज तो कहीं धीमी बारिश होगी.

(संतोष शर्मा का इनपुट)

Advertisement
1:16 PM (3 वर्ष पहले)

Uttarakhand Rain: उत्तराखंड में बारिश

Posted by :- Sana Zaidi
1:13 PM (3 वर्ष पहले)

NCR Rain Alert: एनसीआर में बारिश

Posted by :- Sana Zaidi

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार ग्रेटर नोएडा, आगरा, मथुरा, हाथरस, सोनीपत, जिंद, हिसार, करनाल, पानीपत,पलवल, फरीदाबाद और आस-पास के इलाकों में अगले कुछ घंटों में बारिश हो सकती है.

12:38 PM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Sana Zaidi
12:06 PM (3 वर्ष पहले)

uttrakhand weather report: उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी हुआ

Posted by :- Siddharth Rai


उत्तराखंड में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि अगले दो दिनों तक भारी भारिश हो सकती है. उन्होंने कहा कि राज्य में 18 और 19 अक्तूबर को राज्यभर में भारी बारिश हो सकती है.

Advertisement
11:15 AM (3 वर्ष पहले)

Himachal weather: बारिश के चलते हिमाचल के किसान परेशान

Posted by :- Siddharth Rai


तेज बारिश के चलते हिमाचल के किसानों की सिरदर्दी बढ़ गई है. धर्मशाला, कांगड़ा, नगरोटा बगवां, पालमपुर आदि क्षेत्रों में धान की कटाई का काम चल रहा है. कुछ किसान कटाई कर चुके हैं तो कई किसानों के धान अभी भी खेतों में ही हैं. अगर ज्यादा बारिश होती है और ओलावृष्टि होती है तो किसान की सारी मेहनत पर पानी फिर जाएगा.

10:55 AM (3 वर्ष पहले)

NCR Water logging: चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय परिसर में जलभराव

Posted by :- Siddharth Rai

रातभर दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश के चलते कई जगहों पर पानी भर गया है. सेक्टर 39 स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी गौतमबुद्धनगर के कार्यालय परिसर में जलभराव हो गया है. इसके अलावा दिल्ली के गाजीपुर फल और सब्जी थोक बाजार में जलभराव देखने को मिला. 

10:38 AM (3 वर्ष पहले)

Kerala Weather: केरल में अभी टला नहीं खतरा

Posted by :- Sana Zaidi

केरल में बारिश-भूस्खलन की घटनाओं में अब तक 26 लोग जान गंवा चुके हैं. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने केरल के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इनमें खासतौर पर कोट्टायम, इडुक्की, एर्नाकुमल, पथनामथिट्टा और त्रिशूर के लिए बारिश का रेड अलर्ट है.

10:35 AM (3 वर्ष पहले)

UP and Haryana weather: कई हिस्सों में हो सकती है हल्की बारिश

Posted by :- Siddharth Rai

मौसम विभाग के मुताबिक आज यानि 18 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. वहीं हरियाणा के होडल, औरंगाबाद, पलवल, फरीदाबाद, बल्लभगढ़ में हल्की बारिश जारी रहेगी उधर, उत्तराखंड में आज बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.

10:26 AM (3 वर्ष पहले)

Waterlogged in NCR: बारिश से सड़कों पर भरा पानी

Posted by :- Sana Zaidi

भारी बारिश से Delhi-NCR के कई इलाकों में पानी लग गया है. रात भर हुई बारिश के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी गौतमबुद्धनगर के सेक्टर 39 स्थित कार्यालय परिसर में जलभराव जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है.

Advertisement
10:09 AM (3 वर्ष पहले)

Kerala Rain: केरल में बारिश से तबाही

Posted by :- Sana Zaidi

 

10:07 AM (3 वर्ष पहले)

Rain Alert: इन इलाकों में बारिश का अनुमान

Posted by :- Sana Zaidi

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा. आगरा, अलीगढ़, आगरा, मथुरा, देवबंद, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, सोनीपत और आस-पास के इलाकों में अगले कुछ घंटों में बारिश होने की संभावना है.

 

10:05 AM (3 वर्ष पहले)

North India Weather: उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश

Posted by :- Sana Zaidi

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा में भी अगले 2 दिन हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है.

Advertisement
Advertisement