देश के 5 राज्यों में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. दिल्ली-NCR में जहां बारिश के बाद सड़कें तालाब जैसी नजर आ रही हैं तो वहीं राजस्थान के जयपुर में एयरपोर्ट से लेकर रेलवे स्टेशन तक सब जलमग्न हो गए हैं. हिमाचल प्रदेश के मंडी और कुल्लू में बादल फटने के बाद हालात बेहद खराब हैं तो वहीं उत्तराखंड में नेशनल हाइवे का एक हिस्सा ही बारिश की भेंट चढ़ गया है. केरल में भी हालात बेहद खराब हैं. सूबे के वायनाड में लैंडस्लाइड के बाद अब तक 250 से ज्यादा लोगों के शव मिल चुके हैं.
दिल्ली: तालाब बन गईं दिल्ली की सड़कें
दिल्ली के लिए बारिश एक बार फिर आफत बनकर सामने आई है. दिल्ली में कल (31 जुलाई) रिकार्डतोड़ बारिश हुई है. बुधवार शाम से दिल्ली में शुरू हुई बारिश रातभर हुई, जिसके बाद सरिता विहार, दरियागंज, प्रगति मैदान और आईटीओ सहित दिल्ली के कई इलाके तालाब बन गए. इसका असर गुरुवार सुबह भी नजर आया और आज भी दिल्ली के कई इलाकों में सड़कें जलमग्न दिखीं.
जयपुर: पानी भरने के बाद 3 बच्चे लापता
राजस्थान के जयपुर में भी आफत की बारिश जारी है. शहर की सड़कें, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, पुलिस थाने, अस्पताल सभी दरिया बन गए हैं. कच्ची बस्तियां पुरी तरह जलमग्न हो गई हैं. सिविल डिफेंस की टीम मोटर से घरों से पानी निकाल रही हैं. यहां पानी भरने के बाद से पिता के साथ 3 बच्चे लापता हो गए हैं.
उत्तराखंड: बादल फटा, बह गए पुल
उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. टिहरी में पहले भारी बारिश हुई और उसके बाद बादल फट गया, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई. केदारनाथ मार्ग पर भी बादल फटा और नेशनल हाईवे का एक हिस्सा सैलाब की भेंट चढ़ गया. इससे केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग को भी भारी नुकसान हुआ है. रामबाड़ा से लिनचोली के बीच जगह जगह पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हुआ है. रामबाड़ा में मंदाकिनी नदी पर स्थित दो पुल बह गए. ये पुल पुराने मार्ग पर स्थित थे. बारिश के बाद मंदाकिनी नदी के तेज बहाव में ये पुल बह गए. इसके अलावा हरिद्वार, नैनीताल और बागेश्वर से भी जल प्रलय की तस्वीरें सामने आ रही हैं.
हिमाचल: मंडी और कुल्लू में फटा बादल
हिमाचल प्रदेश के 2 जिलों में बादल फटने से भारी तबाही हुई है. बादल फटने की घटना कुल्लू और मंडी जिले में हुई है. कुल्लू के रामपुर क्षेत्र के समेज स्थित एक पॉवर प्लांट प्रोजेक्ट के कई लोग बादल फटने के बाद से लापता हैं. 20 से ज्यादा मकान जमींदोज हो गए हैं और कई गाड़ियां बह गईं हैं, इलाके का स्कूल भी बाढ़ में बह गया. वहीं, मंडी जिले में बादल फटने के बाद एक शव बरामद हो चुका है जबकि कई लापता हैं. मंडी जिला प्रशासन ने रेस्क्यू के लिए एयरफोर्स को अलर्ट किया है.
केरल: वायनाड में 256 शव बरामद
केरल के वायनाड में 30 जुलाई को तेज बारिश के बाद 4 गावों में लैंडस्लाइड हुई थी. इसके बाद ही रेस्क्यू ऑपरेशन चालू हो गया था, जो अभी भी चल रहा है. अब तक 256 शव बरामद किए जा चुके हैं.
केरल के वायनाड में हालात इतने खराब हो गए हैं कि 3 दिन के बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा नहीं हो पाया है.