मॉनसून की बारिश कई जगहों पर मुसीबत बनकर आई है. उत्तराखंड, गुजरात, असम और अरुणाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश के कारण कई जगह बाढ़ जैसे हालात हैं. उत्तराखंड में रविवार को हुई मूसलाधार बारिश से देहरादून-मसूरी हाईवे किंग क्रेग के पास बंद हो गया. इससे दोनों और कई वाहन फंस गए. वहीं, हरिद्वार में भारी बारिश के बाद सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात दिखाई दिए.
बीते 24 घंटे में बागेशवर, नैनीताल, रुद्रप्रयाग और चमोली में भारी बारिश रिकॉर्ड हुई है. हालांकि, जून के महीने में राज्य में सामान्य से 49 फीसदी कम बारिश हुई है. देहरादून मौसम विभाग केंद्र की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक, उत्तराखंड में अब मॉनसून तेजी से आगे बढ़ रहा है,जिससे अगले तीन दिनों में तीव्र बारिश हो सकती है.
मौसम विज्ञान केंद्र ने तीन-चार दिन तक भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के 6 जिलों देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर में भारी से भारी बारिश का अलर्ट है. वहीं, गुजरात में बरसात की शुरुआत से ही कई शहरों में हाहाकार मचा है. वलसाड, नवसारी, सूरत और अहमदाबाद जैसे शहरों में बरसात के बाद ऐसा लग रहा है जैसे समंदर शहर में घुस आया है. सूरत में पानी ने शहर की शक्ल बिगाड़ दी है तो अहमदाबाद में लोगों के घरों में पानी घुस आया है. कहीं सड़कें डूबने की कगार पर हैं तो कहीं सड़क पर समंदर उमड़ा है.
वलसाड में पानी बरसा तो कई घरों में घुटने तक पानी भर गया है. वहीं, अहमदाबाद में भी कई घरों में पानी घुस आया है. राज्य की राजधानी गांधीनगर में सड़क पर गड्ढे में कार फंस गई. वहीं, अहमदाबाद के बाहरी इलाके शेला में भी सड़क धंसने से गड्ढा बन गया.
अहमदाबाद और सूरत सहित कुछ शहरों में रविवार को बारिश के बाद जलभराव के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है.सूरत जिले के पलसाना तालुका में महज दस घंटे में 153 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है, जो राज्य में सबसे अधिक है. मूसलाधार बारिश की वजह से सूरत, भुज, भरूच और अहमदाबाद के निचले इलाकों में जलभराव के कारण यातायात की आवाजाही प्रभावित हुई.
मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात में अगले चार दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) ने कहा कि रविवार को सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे के बीच महज दस घंटों में 43 तालुकाओं में 40 मिमी से अधिक बारिश हुई. सूरत जिले के बारडोली, सूरत शहर, कामरेज और महुवा नामक चार तालुकाओं में दस घंटों में क्रमशः 135 मिमी, 123 मिमी, 120 मिमी और 119 मिमी बारिश हुई.
इसके अलावा वलसाड जिले के वापी में 117 मिमी, सूरत में ओलपाड में 116 मिमी, ववलसाड में कपराडा में 90 मिमी, नवसारी में खेरगाम में 88 मिमी, भरूच तालुका में 86 मिमी, वलसाड में धरमपुर में 73 मिमी और मोरबी में 72 मिमी बारिश हुई. सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे के बीच अहमदाबाद शहर में 62 मिमी बारिश हुई, जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, सौराष्ट्र क्षेत्र से सटे उत्तर-पूर्व अरब सागर पर चक्रवाती परिसंचरण के कारण गुजरात में बारिश का दौर जारी है. आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले दो दिनों में दक्षिण और मध्य गुजरात तथा सौराष्ट्र क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. 3 और 4 जुलाई को दक्षिण गुजरात के वलसाड और नवसारी जिलों तथा उत्तर गुजरात के बनासकांठा जिले में भारी बारिश हो सकती है.