scorecardresearch
 

Karnataka: बारिश से स्कूल मैदान बना तालाब, 150 स्टूडेंट्स को करना पड़ा रेस्क्यू, Video

Heavy Rains In Karnataka: धारवाड़ जिले में 4 घंटे तक लगातार बारिश होने के कारण कई इलाकों में पानी भर गया. हालात ऐसे हो गए कि एक सरकारी स्कूल के चारों तरफ पानी भर गया. स्कूल का मैदान तालाब में तब्दील हो गया.

Advertisement
X
कर्नाटक के धारवाड़ जिले के नवलगुंड के अमरगोल गांव में बारिश के चलते स्कूल के चारों तरफ पानी भर गया.
कर्नाटक के धारवाड़ जिले के नवलगुंड के अमरगोल गांव में बारिश के चलते स्कूल के चारों तरफ पानी भर गया.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 4 घंटे तक लगातार हुई बारिश
  • मंदिर परिसर में भी भरा पानी

उत्तर बंगाल के कुछ हिस्सों में मानसून की एंट्री का असर कर्नाटक तक दिखना शुरू हो गया है. कर्नाटक के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई है. कर्नाटक में धारवाड़ जिले के नवलगुंड के अमरगोल गांव में गुरुवार को भीषण बारिश हुई.

Advertisement

धारवाड़ जिले में 4 घंटे तक लगातार बारिश होने के कारण कई इलाकों में पानी भर गया. हालात ऐसे हो गए कि एक सरकारी स्कूल के चारों तरफ पानी भर गया. स्कूल का मैदान तालाब में तब्दील हो गया. इसके चलते 150 छात्र फंस गए, जिन्हें बाद में रेस्क्यू किया गया.

स्कूली छात्रों का रेस्क्यू करने में पंचायत के अधिकारियों और स्थानीय निवासियों ने भी मदद की. बता दें कि धारवाड़ के अलावा कर्नाटक के बेलगावी, बीदर और कोप्पल जैसे अन्य जिलों में भी भारी बारिश दर्ज की गई है. मौसम विज्ञान ने भविष्यवाणी की है कि उत्तर कन्नड़ क्षेत्र में 20 जून तक मध्यम से भारी बारिश जारी रहेगी.

इसके साथ ही बेलगावी जिले के सौंदत्ती में बारिश का पानी रेणुका-यल्लम्मा मंदिर परिसर में भर गया. कई खेत भी पानी में डूब गए. बेंगलुरु में भी कल शाम शहर के ज्यादातर हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हुई. रात भर हुई बारिश के कारण कई सड़कें जलमग्न हो गईं.

Advertisement

उत्तराखंड में जल्द होगी मॉनसून की दस्तक

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाली 19 जून तक पूरे प्रदेश में प्री मानसून शावर बरसेंगे जबकि 23 जून तक पूरे प्रदेश में मानसून प्रवेश कर जाएगा,जिससे कहीं-कहीं बारिश संग बिजली भी गिर सकती है. बारिश की संभावनाओं को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

(रिपोर्ट: बेंगलुरु से कार्तिक)

Advertisement
Advertisement