
देश के कई राज्यों में शीतलहर का कहर शुरू हो गया है और तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. लेकिन कई इलाकों में मौसम शुष्क बना हुआ है और कोई खास तब्दीली देखने को नहीं मिल रही है. दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में भी मौसम में कोई बदलाव नहीं देखा जा रहा. आइये जानते हैं, देशभर के मौसम का हाल.
दिल्ली का मौसम
राजधानी दिल्ली में आज यानी 19 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं यहां घना कोहरा देखा जा सकता है. इसके अलावा कल से यहां के तापमान में और गिरावट की उम्मीद है.
कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज
यूपी का मौसम
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात की जाए तो यहां सुबह कोहरा या धुंध और बाद में आसमान मुख्यतः साफ रहेगा. वहीं, न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. लखनऊ में आने वाले दिनों में तापमान में बढ़त देखी जा सकती है.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
इन इलाकों में बारिश
मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, दक्षिणी तमिलनाडु, दक्षिणी केरल और लक्षद्वीप में आज भारी से बहुत भारी बारिश संभव है. 24 घंटों के बाद तमिलनाडु और केरल में बारिश कम हो जाएगी लेकिन लक्षद्वीप में बारिश जारी रहेगी. उत्तरी तमिलनाडु, उत्तरी केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.
आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट और दक्षिणी कर्नाटक में हल्की बारिश संभव है. उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट आएगी.