scorecardresearch
 

Hemant Soren News: 'हर पल लड़ा हूं, हर पल लड़ूंगा...', गिरफ्तारी के बाद हेमंत सोरेन का ट्वीट

जमीन घोटाले में गिरफ्तारी के बाद हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए शिवमंगल सिंह 'सुमन' की कविता 'क्या हार में, क्या जीत में' पोस्ट की. इस पोस्ट के जरिए हेमंत सोरेन ने किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करने का संकेत दिया.

Advertisement
X
हेमंत सोरेन
हेमंत सोरेन

जमीन घोटाले मामले में बुधवार को ईडी ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया. उनकी ये गिरफ्तारी झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद हुई है. अब इस गिरफ्तारी पर हेमंत सोरेन ने प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement

उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए शिवमंगल सिंह 'सुमन' की 'क्या हार में, क्या जीत में' कविता पोस्ट की. इस पोस्ट के जरिए हेमंत सोरेन ने किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करने का संकेत दिया.

बता दें कि हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले मामले में गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले ईडी ने रांची में उनसे कई घंटों तक पूछताछ की थी. 

चंपई सोरेन होंगे अगले मुख्यमंत्री

हेमंत सोरेन के इस्तीफा देने से पहले जेएमएम विधायक दल की बैठक हुई. इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता और मंत्री चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया. चंपई ने हेमंत सोरेन के साथ जाकर राज्यपाल के सामने अपना दावा पेश कर दिया है. हालांकि अभी शपथ के लिए कोई वक्त राज्यपाल ने नहीं दिया है. 

Advertisement

इन घोटालों की जांच कर रही ईडी

झारखंड के दो घोटालों में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी जांच में ईडी सीएम सोरेन से पूछताछ कर चुकी है. एक अवैध खनन से जुड़ा है तो दूसरा जमीन घोटाला. खनन घोटाले में पिछले साल 17 नवंबर को सोरेन से ईडी ने पूछताछ की थी. फिलहाल, कथित जमीन घोटाले में उनसे पूछताछ कर गिरफ्तार किया गया है. मामलों में अब तक 14 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जो न्यायिक हिरासत में हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement