scorecardresearch
 

दिल्ली: शैम्पू में छिपाकर कर रहे थे 53 करोड़ की हेरोइन की तस्करी, 2 अफगानी नागरिक गिरफ्तार

दिल्ली एयरपोर्ट पर तेहरान से शैम्पू की बोतलों में हेरोइन छिपाकर लाने वाले 2 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त किए गए हेरोइन की कीमत 53 करोड़ से ज्यादा की है.

Advertisement
X
एयरपोर्ट पर ही अधिकारियों ने की सैंपल की जांच.
एयरपोर्ट पर ही अधिकारियों ने की सैंपल की जांच.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 53 करोड़ के कीमत की हेरोइन बरामद
  • शैम्पू में छिपाकर ला रहे थे हेरोइन
  • अफगानिस्तानी नागरिक हैं दोनों आरोपी

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तेहरान से शैम्पू में हेरोइन छिपाकर ला रहे 2 विदेशी तस्करों को कस्टम विभाग ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनों तस्कर अफगानिस्तान के रहने वाले हैं. यह हेरोइन दुबई के रास्ते तेहरान से दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर टर्मिनल-3 पर डिलीवर किया जा रहा था.

Advertisement

दोनों अफगानी नागरिकों के पास से तकरीबन 7 किलो 620 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 53 करोड़ 34 लाख रुपये आंकी गई है. तस्करों ने हेरोइन लाने के लिए अनोखे तरीके का इस्तेमाल किया था, जिससे किसी को शक ही न होने पाए. शैम्पू की बोतलों में लिक्विड फॉर्म में हेरोइन को लाया जा रहा था. 

कस्टम विभाग की सतर्कता से अपराधी पकड़ लिए गए. यह हेरोइन दिल्ली में कहां सप्लाई की जानी थी, इस बात को लेकर दोनों अफगानी नागरिकों से पूछताछ की जा रही है. दरअसल इन दोनों तस्करों के बारे में कस्टम विभाग को पहले से जानकारी थी. जब इनके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से शैम्पू की बोतलें बरामद हुईं. 

एक करोड़ की चरस के साथ 75 वर्षीय महिला समेत दो ड्रग पेडलर्स गिरफ्तार

एयरपोर्ट पर ऐसे हुआ खुलासा

Advertisement

जब अधिकारियों को शक हुआ तो शैम्पू की बोतलों को खोला गया. बोतलों में भरे तरल पदार्थ की तफ्तीश की गई तो पता चला कि उसमें हेरोइन मिली हुई है. दोनों अफगानी नागरिकों की गिरफ्तारी कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

मुंबई में कोकीन की बड़ी खेप बरामद

मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 1.050 किलोग्राम कोकीन के साथ एक तस्कर को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार किया है. मंगलवार को गिरफ्तार विदेशी नागरिक मोजाम्बिक का रहने वाला है. बरामद किए गए कोकीन की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में 10 करोड़ की है. एनसीबी की इस बात की खुफिया जानकारी मिली थी कि शख्स के पास कोकीन है. तस्कर का नाम फयूमो इमैनुएल जेडेकियास है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 करोड़ से ज्यादा है इस कोकीन की कीमत.

12 किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

वहीं दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने नेपाल से दिल्ली एनसीआर में ड्रग्स तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान बिहार के पूर्वी चंपारण निवासी 19 वर्षीय वाहिद अहमद के तौर पर हुई है. आरोपी के पास से 12 किलो चरस बरामद किया गया है. आरोपी वाहिद के बारे में एक सूचना मिली थी की वह दिल्ली में चरस की तस्करी करने आ रहा है.
 

दिल्ली-एनसीआर में चरस बेचता था गिरफ्तार शख्स.

पुलिस टीम ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए तस्कर को समालखा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग आठ से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि यह बिहार के चंपारण जिले का रहने वाला है, जबकि इसकी मां का ताल्लुक नेपाल के बीरगंज से है. इसके पिता नेपाल के बीरगंज में कार मैकेनिक के तौर पर काम करते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement