scorecardresearch
 

22 साबुन के डिब्बों में छिपा रखी थी 2.5 करोड़ की हेरोइन, असम में दो तस्कर गिरफ्तार

पुलिस अधिकारी ने कहा कि सूचना मिली थी कि बारपेटा स्थित दो तस्करों के जरिए नशीले पदार्थों को अवध असम एक्सप्रेस द्वारा दीमापुर से निचले असम तक ले जाया जाएगा. इनपुट के आधार पर, तस्करों को गुवाहाटी के कटहबारी में उनके किराए के आवास पर पकड़ लिया गया.

Advertisement
X
असम में 2.5 करोड़ की ड्रग्स जब्त
असम में 2.5 करोड़ की ड्रग्स जब्त

गुवाहाटी पुलिस ने रविवार को बताया कि 2.5 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. असम पुलिस के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी प्रणबज्योति गोस्वामी ने कहा कि एक गुप्त सूचना पर एक्शन लेते हुए विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की एक टीम ने गुवाहाटी में एक अभियान चलाया और भारी मात्रा में ड्रग्स जब्त की.

Advertisement

ट्रेन के जरिए तस्करी की थी सूचना


पुलिस अधिकारी ने कहा कि सूचना मिली थी कि बारपेटा स्थित दो तस्करों के जरिए नशीले पदार्थों को अवध असम एक्सप्रेस द्वारा दीमापुर से निचले असम तक ले जाया जाएगा. इनपुट के आधार पर, तस्करों को गुवाहाटी के कटहबारी में उनके किराए के आवास पर पकड़ लिया गया.सीपीआरओ ने कहा कि दोनों तस्करों के पास से पुलिस ने हेरोइन के 22 साबुन के डिब्बे बरामद किए, जिनका वजन 308 ग्राम था.

अधिकारी ने बताया कि दोनों तस्करों से पूछताछ के आधार पर इस नेटवर्क का भंडाफोड़ किया जाएगा. वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि मामले के संबंध में आगे की जांच जारी है.

एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जब्त की गई दवाओं की कुल कीमत नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के मानकों के अनुसार लगभग 2.46 करोड़ रुपये होगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: असम में पकड़ी गईं 30 करोड़ रुपये की याबा टैबलेट, क्या है ये प्रतिबंधित ड्रग्स?

हाल ही में असम के करीमगंज जिले में करीब 30 करोड़ रुपये मूल्य की याबा गोलियां (मेथामफेटामाइन और कैफीन का कॉम्बिनेशन ) जब्त की गई थीं. इस मामले में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार भी किया था.पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि पुलिस को मादक पदार्थ की खेप को लेकर एक सूचना मिली थी. खुफिया सूचना के बाद बाद पुलिस की एक टीम ने पड़ोसी राज्य मिजोरम से आ रहे एक वाहन को रोककर उसकी तलाशी ली.जिसके बाद इसका खुलासा हुआ. पूर्वोत्तर का कई इलाका पहाड़ी और जंगलों का है, जिसके चलते तस्करों को पकड़ना मुश्किल हो जाता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement