scorecardresearch
 

मेघालय में असम के युवक से 10 लाख की हेरोइन बरामद, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मेघालय के री-भोई जिले में पुलिस ने असम के चिरांग निवासी 29 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसके पास से 36.03 ग्राम संदिग्ध हेरोइन बरामद की, जिसकी कीमत 10 लाख रुपये आंकी गई है. आरोपी गुवाहाटी से शिलांग जा रहा था. उसके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है.

Advertisement
X
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

मेघालय के री-भोई जिले में पुलिस ने असम के चिरांग जिले के एक 29 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 10 लाख रुपये की अनुमानित कीमत की संदिग्ध हेरोइन बरामद की गई. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति गुवाहाटी से शिलांग की ओर एक टूरिस्ट टैक्सी में यात्रा कर रहा है और उसके पास नशीला पदार्थ हो सकता है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे रास्ते में पकड़ लिया.

Advertisement

री-भोई जिले के पुलिस अधीक्षक विवेकानंद सिंह ने बताया कि आरोपी के पास से लगभग 36.03 ग्राम संदिग्ध हेरोइन बरामद की गई. जब्त किए गए नशीले पदार्थ की बाजार में कीमत 10 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है. आरोपी को नोंगपो पुलिस थाने में ले जाकर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें- मेघालय में प्रतिबंधित संगठन HNLC पर बड़ा वार, पुलिस ने हथियार और गोला-बारूद का जखीरा किया जब्त

मामले में पुलिस कर रही है जांच

पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी यह हेरोइन कहां से लेकर आया था और इसे कहां सप्लाई करने वाला था. इसके अलावा, इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हाल के दिनों में मेघालय और असम के सीमावर्ती इलाकों में नशे के कारोबार में बढ़ोतरी देखी गई है, जिस पर लगाम लगाने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement