scorecardresearch
 

नॉर्थ ईस्ट में कोरोना की खतरनाक रफ्तार, कई जिलों में 50 से भी अधिक पॉजिटिविटी रेट

नॉर्थ ईस्ट के चार बड़े राज्यों के 97 जिलों में से 62 जिले ऐसे हैं जहां 10 प्रतिशत से अधिक संक्रमण दर है. ऐसा ही नहीं है ऐसे बहुत से जिले हैं जिनमें 20 और 30 से भी अधिक कोरोना संक्रमण दर है. असम राज्य के 33 जिलों में से ऐसे 25 जिले ऐसे हैं जहां 9 मई से लेकर 15 मई के बीच दस से अधिक संक्रमण दर दर्ज की गई है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना ने नॉर्थ ईस्ट को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है
  • कोरोना की रफ्तार कई जिलों में अत्यधिक खतरनाक
  • अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मणिपुर में हालात खराब

उत्तर भारत के साथ-साथ अब कोरोना वायरस देश के नॉर्थ ईस्ट हिस्से में भी लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. नॉर्थ ईस्ट के चार बड़े राज्यों के 97 जिलों में से 62 जिले ऐसे हैं जहां 10 प्रतिशत से अधिक संक्रमण दर है. ऐसे बहुत से जिले हैं जिनमें 20 और 30 से भी अधिक कोरोना संक्रमण दर है.

Advertisement

असम राज्य के 33 जिलों में से ऐसे 25 जिले ऐसे हैं जहां 9 मई से लेकर 15 मई के बीच दस से अधिक संक्रमण दर दर्ज की गई है. अरुणाचल प्रदेश के भी 25 में से 13 जिले ऐसे हैं जहां 10 प्रतिशत से अधिक संक्रमण दर है, उसी प्रकार मणिपुर के 16 में से 10 जिलों में, मेघालय के 11 जिलों से 7 जिलों में और नगालैंड के 12 जिलों में से 7 जिलों में भी दस से अधिक संक्रमण दर है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बीते चौबीस घंटे में ही असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय और नगालैंड में कुल 7200 करीब नए कोरोना मामले आए हैं जो अपने आप में भयावह है.

क्लिक करें: अस्पतालों में बिस्तरों की कोई कमी नहीं, हमारे काम की तारीफ WHO से लेकर नीति आयोग ने की: योगी आदित्यनाथ

Advertisement

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के डाटा से पता चलता है कि असम के कोकराझार जिला में संक्रमण दर 32.4 प्रतिशत, तिनसुकिया में 31.2 प्रतिशत, नलबाड़ी में 29.6 प्रतिशत, डिब्रूगढ़ में 23.7 प्रतिशत, होजई में 21.6 प्रतिशत, हैलाकांडी में 20.1 प्रतिशत, कामरूप (मेट्रो) में 19.1 प्रतिशत, मोरीगांव में 17.6 प्रतिशत, कामरूप में 16.8 प्रतिशत, दीमा में 16.8 प्रतिशत हसाओ, धुबरी में 16.6 प्रतिशत, सोनितपुर में 15.4 प्रतिशत, नगांव में 15 प्रतिशत, कछार जिले में 15 प्रतिशत संक्रमण दर है.

वहीं दूसरी तरफ अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग में 91.7 फीसदी, अपर सियांग में 81 फीसदी, अंजाव में 77.3 फीसदी, नामसाई में 75.7 फीसदी, दिबांग घाटी में 66.7 फीसदी, पूर्वी कामेंग में 58.3 फीसदी, ऊपरी सुबनसिरी में 54.4 फीसदी, लोअर सियांग में 37.9 फीसदी तवांग में 30.9 फीसदी, पापुम पारे में 30.2 फीसदी, लेपराडा में 21.3 फीसदी, पक्के केसांग में 16.1 फीसदी, लोअर सुबनसिरी जिले में 11.3 फीसदी संक्रमण दर है जो अपने आप में नॉर्थ ईस्ट राज्यों की हालत को बयान करने के लिए काफी है. यही हालत मणिपुर, मेघालय और नगालैंड राज्य के जिलों की है.

मणिपुर में, इंफाल पूर्व जिले में 31.4 प्रतिशत, इंफाल पश्चिम में 24.6 प्रतिशत, काकचिंग में 24.1 प्रतिशत, नोनी में 21.1 प्रतिशत, बिष्णुपुर में 20.3 प्रतिशत, थौबल में 17.8 प्रतिशत, चुराचांदपुर (Churachandpur) में 15.9 प्रतिशत, जिरीबाम में 13.7 प्रतिशत, 13.4 प्रतिशत कोरोना संक्रमण दर दर्ज की गई है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement