गृह मंत्रालय ने आंतरिक सुरक्षा पर शुक्रवार को अहम बैठक बुलाई. केंद्रीय गृह सचिव की अध्यक्षता में यह बैठक हुई. बताया जा रहा है कि बैठक में पंजाब के लुधियाना में कोर्ट में ब्लास्ट पर चर्चा हुई.
बैठक में IB चीफ, NIA चीफ, BSF डीजी और CRPF के डीजी मौजूद रहे. बैठक में जम्मू कश्मीर के वर्तमान हालात और सुरक्षा पर भी चर्चा हुई.
लुधियाना कोर्ट में हुआ हमला
पंजाब के लुधियाना में गुरुवार को हमला हुआ था. इस हमले में एक शख्स की मौत हो गई. जबकि 5 लोग जख्मी हुए हैं. हमले के बाद मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने लुधियाना का दौरा किया. उन्होंने घायलों से अस्पताल में मुलाकात की. चन्नी ने कहा था कि शुरुआती जांच में पता चला है कि लुधियाना कोर्ट हमले में मारे गए शख्स ने ही बम लगाया था.
उधर, गृह मंत्रालय ने पंजाब पुलिस ने इस हमले के बारे में जानकारी ली थी. एनएसजी की टीम भी लुधियाना कोर्ट पहुंची थी, और यहां जांच की.
जम्मू कश्मीर में बढ़े आतंकी हमले
हाल के दिनों में जम्मू कश्मीर में आम नागरिकों और सुरक्षाबलों पर आतंकी हमले बढ़े हैं. बुधवार को आतंकियों ने श्रीनगर और अनंतनाग में फायरिंग की थी. श्रीनगर में एक आतंकियों द्वारा की गई फायरिंग में एक नागरिक की मौत हो गई थी. वहीं अनंतनाग में जम्मू कश्मीर पुलिस के एएसआई भी आतंकी हमले में शहीद हो गए थे.