ओडिशा के कालाहांडी में तेज रफ्तार पिकअप वैन ने सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना बरगढ़-बोरीगुम्मा रोड पर हुई, जहां वैन चालक टक्कर के बाद फरार हो गया. पूरी घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
जानकारी के मुताबिक, भवानीपटना के पास ऋषि गांव में शुक्रवार को एक दुखद दुर्घटना हुई, जब एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने तीन लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में एक की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक की पहचान रहमतुल्लाह खान के रूप में हुई है, जबकि घायलों की पहचान की पुष्टि होनी बाकी है.
ये भी पढ़ें- नेशनल हाईवे-26 पर हादसा, पेड़ से टकराई तेज रफ्तार Ambulance, मरीज समेत दो की मौत
घटना बरगढ़-बोरीगुम्मा रोड पर हुई, जहां तीनों पीड़ित खड़े होकर बात कर रहे थे. इस दौरान अचानक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी और घटनास्थल से भाग गया. पीछे सिर्फ तबाही का मंजर छोड़ गया. पूरी घटना पास के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. वहीं, घायलों को भवानीपटना मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
देखें वीडियो...
इस घटना ने स्थानीय समुदाय को झकझोर कर रख दिया है. लेकिन लोगों में इस बात पर संदेह बना हुआ है कि क्या ड्राइवर ने जानबूझकर ऐसा किया या यह एक दुखद दुर्घटना थी. इस बीच, अधिकारियों ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है.