scorecardresearch
 

महंगाई का एक और झटका, रसोई गैस की कीमतें 1000 के पार, कमर्शियल सिलेंडर के भी दाम बढ़े

महंगाई से जूझ रही देश की जनता को एक और बड़ा झटका लगा है. दरअसल, गुरुवार को एलपीजी गैस के दामों में इजाफा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 3.50 रुपए प्रति सिलेंडर और कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 8 रुपए प्रति सिलेंडर इजाफा हुआ है. 

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 3.50 रुपए प्रति सिलेंडर का इजाफा
  • 8 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़े कमर्शियल LPG गैस के दाम

महंगाई से जूझ रही देश की जनता को एक और बड़ा झटका लगा है. दरअसल, गुरुवार को एलपीजी गैस के दामों में इजाफा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 3.50 रुपए प्रति सिलेंडर और कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 8 रुपए प्रति सिलेंडर इजाफा हुआ है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि एलपीजी गैस के दामों में इजाफे के बाद घरेलू सिलेंडर के दाम देश में लगभग सब जगहों पर 1000 रुपए प्रति सिलेंडर के ऊपर पहुंच गए हैं. 

कितनी होंगी नई कीमतें?

बढ़ी हुई कीमतों के बाद दिल्ली में अब घरेलू सिलेंडर की कीमत 1003 रुपए हो गई है. वहीं, कोलकाता में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 1029 रुपए पर पुहंच गए हैं. चेन्नई में एक सिलेंडर के लिए 1018 रुपए चुकाने होंगे. 

कमर्शियल सिलेंडर के भी बढ़े दाम

कमर्शियल सिलेंडर के दामों में हुए इजाफे के बाद दिल्ली में एक सिलेंडर की कीमत 2354 रुपए होगी. वहीं, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में कीमतें क्रमश: 2454 रु, 2306 रुपए और 2507 रुपए होंगी. 

इससे पहले 7 मई को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 10 रुपए की कमी हुई थी. 8 मई को घरेलू गैस की कीमतों में 50 रुपए प्रति सिलेंडर का इजाफा हुआ था. 1 मई को एलपीजी गैस के दाम में 102.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. ये दाम 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर पर बढ़ाए गए थे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement