scorecardresearch
 

'प्रतिभा सिंह बेहतर बताएंगी...', कमजोर कांग्रेस पर CM सुक्खू का जवाब, विक्रमादित्य के बायो पर बोले- मैं ट्विटर-फेसबुक नहीं देखता

हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखबीर सिंह सुक्खू से खास बातचीत करते हुए कई सवाल पूछे गए. उन्होंने आजतक से राज्यसभा सीट हारने के बाबत पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि, क्रॉस वोटिंग हुई है और हम इसे मानते हैं कि ये हमारी गलती है. निश्चित रूप से विधायकों की अपेक्षाएं हैं और हम उन्हें पूरा नहीं कर सके मुझे उनमें से कुछ के बारे में जानकारी थी कि वे क्रॉस वोटिंग करेंगे, मैंने स्थिति को संभालने की कोशिश की लेकिन असफल रहा. 

Advertisement
X
हिमाचल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (फाइल फोटो)
हिमाचल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (फाइल फोटो)

हिमाचल प्रदेश में जारी सियासी संकट अभी थमा नहीं है. यहां अभी भी उथल-पुथल जारी है. इसी बीच हिमाचल के मौजूदा सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सभा सीट हम हार गए ये सही बात है, लेकिन पार्टी कमजोर नहीं है और हम पांच साल सरकार चलाएंगे. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बयान पर भी जवाब दिया और इसके साथ ही नाराज विक्रमादित्य सिंह को लेकर कहा कि वह किसी जरूरी काम से राजस्थान गए हैं, जल्द ही वापस आएंगे. 

Advertisement

'क्रास वोटिंग हुई ये मानते हैं'
हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखबीर सिंह सुक्खू से खास बातचीत करते हुए कई सवाल रखे गए. उन्होंने आजतक से राज्यसभा सीट हारने के बाबत पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि. क्रॉस वोटिंग हुई है और हम इसे मानते हैं कि ये हमारी गलती है. निश्चित रूप से विधायकों की अपेक्षाएं हैं और हम उन्हें पूरा नहीं कर सके मुझे उनमें से कुछ के बारे में जानकारी थी कि वे क्रॉस वोटिंग करेंगे, मैंने स्थिति को संभालने की कोशिश की लेकिन असफल रहा. 

खरीद-फरोख्त का किया जिक्र
कुछ विधायकों ने उन नेताओं की बात सुनी जिन्होंने उन्हें टिकट दिलवाया. ऐसा कहते हुए उनका इशारा प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की ओर था, लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें पार्टी की विचारधारा का पालन करना चाहिए था. इसके साथ ही उन्होंने खरीद-फरोख्त का जिक्र करते हुए कहा कि, हम खरीद-फरोख्त के कारण हारे. हालांकि, मैंने शीर्ष नेतृत्व को विद्रोह के बारे में सूचित नहीं किया था क्योंकि मुझे ऐसा होने की उम्मीद नहीं थी. 

Advertisement

यह भी पढ़िएः विक्रमादित्य पीछे हटने को तैयार नहीं, ना सीएम सुक्खू पद छोड़ने को तैयार, कांग्रेस के लिए दोधारी तलवार... पार्टी बचा पाएगी हिमाचल सरकार?

प्रतिभा सिंह पर क्या बोले सीएम
जब उनसे प्रतिभा सिंह के बयान के बाबत सवाल पूछा गया कि वह कह रही हैं कि पार्टी कमजोर है तो सुक्खू ने कहा कि, पार्टी कमजोर नहीं है. वैसे प्रतिभा सिंह प्रदेश अध्यक्ष हैं, वो बेहतर बता सकती है पर जनता का मूड कांग्रेस के लिए है. जब बागी विधायकों के लिए काला नाग टिप्पणी को लेकर उनसे विचार पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, मैं उन्हें और क्या कह सकता हूं. 

विक्रमादित्य पर कही ये बात
उन्होंने आगे जोड़ते हुए कहा कि, 'मैं यहां पांच साल से हूं और पूरा कार्यकाल पूरा करूंगा. बीजेपी मेरी सरकार गिराने का सपना क्यों देख रही है? वहीं, विक्रमादित्य के लिए उन्होंने कहा कि विक्रमाजित्य अपने निजी काम से राजस्थान गए हैं, वह जल्द ही वापस आएंगे. उनके X पर बायो बदलने के बाबत सीएम ने कहा कि, मैं कोई FACEBOOK, TWITTER नहीं देखता. मुझे नहीं पता विक्रमादित्य ने ट्विटर से क्या हटाया है. वह अपने निजी कामों में व्यस्त हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement