scorecardresearch
 

घरों तक पहुंची जंगल की आग, दो वाहनों को नुकसान... हिमाचल में फॉरेस्ट फायर की 1000 से ज्यादा घटनाएं दर्ज

हिमाचल प्रदेश में भीषण गर्मी और बढ़े तापमान के बीच जंगलों में आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. आज ऐसी 25 घटनाएं दर्ज की गई हैं, जहां दो घटनाओं में वाहनों और एक इमारत को भी नुकसान हुआ है. राज्य में 2000 से ज्यादा वन क्षेत्र हैं और इनमें अब तक 1,038 आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं.

Advertisement
X
हिमाचल के जंगलों में लगी आग
हिमाचल के जंगलों में लगी आग

हिमाचल प्रदेश में फॉरेस्ट फायर की घटनाएं लगातार दर्ज की जा रही हैं. बुधवार को ऐसी 25 घटनाएं दर्ज की गईं. इसके साथ ही राज्य के जंगलों में आग लगने की घटना 1,038 तक पहुंच गई है. अधिकारियों ने बताया कि करीब 3 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. 

Advertisement

हालांकि, एसिस्टेंट चीफ कंजर्वेटर यानी मुख्य वन संरक्षक पुष्पिंदर राणा ने बताया कि आग की घटनाओं में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. उन्होंने बताया कि विभाग के पास स्थानीय स्तर पर 3000 फील्ड अधिकारी हैं और कर्मचारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं. उन्होंने बताया कि आग की घटनाओं पर काबू पाने के लिए डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के 18000 वॉलंटियर ग्राउंड पर मदद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Himalaya on Fire: उत्तराखंड-हिमाचल के बाद अब J-K के जंगलों में फैलती आग की लपटें, धुएं का गुबार... क्यों जल रहा है हिमालय?

पुष्पिंदर राणा ने बताया, "अब तक 38 एफआईआर दर्ज की गई हैं और अपराधियों के खिलाफ जांच और कार्रवाई के लिए पुलिस को 600 शिकायतें दी गई हैं. हमने आम लोगों से भी कहा है कि अगर वे किसी को जंगलों में आग लगाते हुए देखें तो वे फोटो और वीडियो साझा करें."

Advertisement

आग जलाने जैसी गतिविधियों पर रखी जा रही नजर

हिमाचल प्रदेश के प्रधान मुख्य वन संरक्षक राजीव कुमार ने बताया कि राज्य में चल रही लू की वजह से तापमान में बढ़ोतरी हुई है और इसकी वजह से जंगलों में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. उन्होंने कहा कि जंगल में जलती हुई सिगरेट फेंकने और विभिन्न उद्देश्यों के लिए आग जलाने जैसी गतिविधियों से भी बड़ी संख्या में आग लगती है. उन्होंने बताया कि ऐसी घटनाओं को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है.

जंगल की आग इमारत तक पहुंची

आज, बुधवार को दर्ज की गई 25 घटनओं में एक आग की घटना सोलन जिले के धरमपुर में दर्ज की गई, जहां आग पास के एक इमारत तक पहुंच गई. इससे माना जा रहा है कि लाखों का नुकसान भी हुआ है. बताया जा रहा है कि आग दिन में करीब 11.30 बजे लगी और थोड़ी देर में इमारत तक जा पहुंची. बताया जा रहा है कि यहां एक कार वॉर्कशॉप भी थी.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: कैंची धाम मंदिर के पास जंगल में लगी भीषण आग, होटलों की तरफ बढ़ रहीं लपटें

एक अन्य घटना राज्य के बिलासपुर स्थित नैना देवी जंगल की है, जहां सड़क किनारे खड़े दो वाहनों को नुकसान हुआ. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया. कहा जा रहा है कि वाहन एक स्थानीय पुजारी विकास शर्मा और विशाल शर्मा के थे.

Advertisement

हिमाचल प्रदेश में कितने वन क्षेत्र हैं?

एक रिपोर्ट के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में 2,026 वन क्षेत्र हैं, जिनमें 339 'अत्यंत संवेदनशील' हैं, 667 को 'संवेदनशील' की कैटगरी में रखा गया है और 1,020 वन क्षेत्रों को 'कम संवेदनशील' माना गया है. शिमला, सोलन, बिलासपुर, मंडी और कांगड़ा जिलों में अक्सर आग लगने की घटनाएं देखी जाती हैं. वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, पिछले दस सालों में आग बुझाने के दौरान 13 लोगों की मौत हो चुकी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement