scorecardresearch
 

ढहते घर-चीखते लोग, बारिश और लैंडस्लाइड का कहर... हिमाचल के पहाड़ों पर आसमानी आफत की देखें 10 तस्वीरें

हिमाचल प्रदेश में रविवार से भारी बारिश जारी है. लैंडस्लाइड और बादल फटने से कई सड़कों को नुकसान पहुंचा है. लैंडस्लाइड की चपेट में आने से कई घर ढह गए. सोमवार को शिमला में लैंडस्लाइड की चपेट में शिवमंदिर आ गया. राज्य मेें बारिश से पिछले 2 दिन में 60 लोगों की मौत हुई है.

Advertisement
X
शिमला में लैंडस्लाइड में ढहे कई घर
शिमला में लैंडस्लाइड में ढहे कई घर

हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर जारी है. रविवार से लगातार हो रही बारिश के चलते लैंडस्लाइड का जो खतरनाक सिलसिला शुरू हुआ, वह अभी तक नहीं रुका. शिमला में कई इमारतें जमींदोज हो गईं. बारिश के चलते राज्य में 48 घंटों में 60 लोगों की मौत हुई है. आपदा से राज्य में अब तक 10 हजार करोड़ रुपये के नुकसान की आशंका है. हिमाचल में स्कूल-कॉलेजों को खराब मौसम के चलते 16 अगस्त को भी बंद कर दिया गया. 

Advertisement

शिमला के कृष्णानगर में ताश के पत्तों की तरह ढहे घर

शिमला के कृष्णानगर इलाके खतरनाक लैंडस्लाइड हुआ. यहां एक पेड़ एक इमारत पर गिर गया. इसके बाद इमारत ढह गई. जिस तरीके से ये लैंड स्लाइड हुआ उसे देखकर लोग चीखने लगे.

 

इमारत ढहने के बाद कई घर लैंडस्लाइड की चपेट में आते गए और देखते ही देखते पूरा का पूरा इलाका लैंड स्लाइड की वजह से ढह गया. 

शिमला में हर तरफ लैंडस्लाइड से हाहाकार मचा है. यहां शिमला कालका हैरिटेज रेल लाइन के पास लैंडस्लाइड हो गया. रेल की पटरी के नीचे से पूरी जमीन खिसक गई. पटरियां हवा में लटकती नजर आने लगी.

इसी तरह समर हिल इलाके में सोमवार को शिव मंदिर लैंड स्लाइड की चपेट में आ गया था. यहां अभी भी रेस्क्यू जारी है. कई शव निकाले जा चुके है जबकि अभी भी शवों की तलाश जारी है. 
 

Advertisement


कृष्णानगर में लैंडस्लाइड में 8 घर चपेट में आ गए. शिमला में सोमवार तक अलग अलग जगहों से 19 शव बरामद किए गए हैं. शिव मंदिर में 12, फगली में 5 और कृष्णानगर में 2 शव मिले. शिव मंदिर के मलबे में अभी भी कम से कम 10 लोगों के दबे होने की आशंका है. शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर कहा कि राज्य के सभी स्कूल और कॉलेज को खराब मौसम की वजह से 16 अगस्त को बंद कर दिया गया. 

 

 


हिमाचल प्रदेश में रविवार से भारी बारिश जारी है. लैंडस्लाइड और बादल फटने से कई सड़कें अवरुद्ध हो गईं. लैंडस्लाइड से कई घर भी ढह गए. शिमला में सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें रेस्क्यू के लिए जुटी हैं. हिमाचल यूनिवर्सिटी में मूसलाधार बारिश को देखते हुए शिक्षण गतिविधियों को 19 अगस्त तक रोक दिया गया है. यूनिवर्सिटी में लाइब्रेरी भी 20 अगस्त तक बंद रहेगी.  
 

सीएम सुक्खू ने की समीक्षा बैठक

हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य में मौजूदा स्थिति पर समीक्षा बैठक की. सुक्खू ने कहा, पिछले चार दिनों में बारिश में 157 प्रतिशत की वृद्धि के कारण पूरे राज्य में भारी क्षति हुई है. उन्होंने राज्य में जल्द से जल्द बिजली-पानी की व्यवस्था बहाल करने का आदेश दिया.

 

Advertisement



सीएम सुक्खू ने बताया कि शिमला शहरी क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के कारण 500 से अधिक पेड़ गिर गए. इससे स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि राज्य में पिछले 2 दिन में 60 लोगों की मौत हुई है, इनमें से 19 की सिर्फ शिमला में हुई है. 
 

सीएम सुखविंदर सिंह ने प्रभावित इलाकों का किया दौरा

हिमाचल में कहां कितनी मौतें?

- हिमाचल के शिमला में 19, मंडी जिले में 19, सोलन में 11 लोगों की मौत हुई है. राज्य के 11 जिलों में 857 सड़कों को बुरी तरह से नुकसान पहुंचा है.

 



जबकि 4,285 ट्रांसफार्मर और 889 जलापूर्ति योजनाएं प्रभावित हुई हैं. राज्य में 10 हजार करोड़ रुपये के नुकसान की आशंका जताई गई है. राज्य में मॉनसून सीजन में बादल फटने और भूस्खलन 170 घटनाएं सामने आई हैं. इनमें लगभग 9,600 घरों को नुकसान पहुंचा है. 

अभी कैसे हैं हालात?

हिमाचल में पिछले 24 घंटे से बारिश नहीं हुई. हालांकि, सीएम ने लैंडस्लाइड की आशंका जताई है. 
 

 

Advertisement
Advertisement