scorecardresearch
 

कर्नाटक: मुस्लिम लड़की को घर छोड़ने जा रहे हिंदू दोस्त के साथ मारपीट, 5 अरेस्ट

कर्नाटक में अपनी मुस्लिम क्लासमेट को घर छोड़ने जा रहे हिंदू लड़के के साथ मरपीट हुई है. लड़के ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया है कि मारपीट के चलते उसके शरीर के कई हिस्सों में चोटें आई हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

कर्नाटक के शिवमोगा में मुस्लिम लड़की को घर छोड़ने जा रहे हिंदू दोस्त के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. आरोप है कि लड़के के साथ पांच युवकों ने मारपीट की है. घटना में लड़के के चेहरे, बाईं आंख, पैर और पीठ पर चोट आई है. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

पुलिस में दिए गए लड़के के शिकायती पत्र के मुताबिक विनय कुमार अपनी मुस्लिम क्लासमेट को घर छोड़ने के लिए उसके साथ बदरावती के कलंदर नगर जा रहा था. इस दौरान ही उसे रास्ते में पांच युवकों ने रोक लिया. उन्होंने विनय से उसका नाम पूछा. 

दोस्तों से भी की मारपीट

नाम बताते ही आरोपियों ने सवाल किया कि वह मुस्लिम लड़की के साथ क्यों जा रहा है. इस दौरान ही उन्होंने विनय के चेहरे, बाईं आंख, पैर और पीठ पर हमला कर दिया. इतना ही नहीं जब विनय के साथ मौजूद उसके दो दोस्त यशवंत (19) और अभि (20) उसे बचाने के लिए आए तो आरोपियों ने उनकी भी पिटाई कर दी. 

अस्पताल ले गया मिजान

विनय ने अपने पत्र में आगे बताया है कि उनके बचाव के लिए मिजान खान नाम का एक शख्स आगे आया और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गया. हालांकि, पुलिस ने बाद में पांचों आरोपियों के खिलाफ धमकी देने, शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करने, दंगा करने, स्वेच्छा से चोट पहुंचाने का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

पटना में भी हो चुकी है घटना

ठीक ऐसा ही एक मामला दो सप्ताह पहले 17 मई को बिहार की राजधानी पटना में सामने आया था. यहां युवक को अपनी मुस्लिम क्लासमेट को बाइक पर बैठाना महंगा पड़ गया था. कुछ लोगों ने युवक को रोक कर उसकी पिटाई की थी. पीटने वाले युवकों ने लड़के से कहा था कि हिन्दू होकर मुस्लिम लड़की को घुमाते हो. युवकों ने पिटाई का वीडियो बनाकर वायरल भी किया था.

घटना का बनाया था VIDEO

मामला पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के पटना मार्केट में सामने आया था. बाइक पर सवार होकर सागर कुमार मिश्रा नाम का युवक अपनी मुस्लिम क्लासमेट को लेकर कहीं जा रहा था. तभी पहले से घात लगाए कुछ युवकों ने दोनों को पटना मार्केट के पास रोका और वीडियो बनाना शुरू कर दिया. रोकने के बाद कई मुस्लिम युवकों ने पहले लड़की को साइड किया और सागर कुमार मिश्रा को पीटने लगे थे.

लड़की को भेज दिया था घर

पिटाई करने वाले युवकों ने कहा था कि हिन्दू होकर मुस्लिम लड़की को घुमाते हो. वहीं जब मुस्लिम लड़की ने पिटाई का विरोध किया था तो उसे बाकी युवकों ने घर जाने को कहा था और फिर सागर मिश्रा को अंधाधुंध पीटा था. इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर वायरल किया गया था. मामले में पटना पुलिस ने कहा था कि पीड़ित थाने में मामला दर्ज करा सकता है.

Advertisement
Advertisement