scorecardresearch
 

पाकिस्तान में फंसी हिंदू महिला 8 महीने बाद लौटी भारत, बीमार मां से गई थी मिलने

अपनी बीमार मां से पा‍क‍िस्‍तान मिलने गई हिंदू महिला करीब 8 महीने तक फंसी रही और इधर भारत में उसके पति और ​बच्चे महिला के वापस आने का इंतजार कर रहे थे. यह घड़ी मंगलवार को आ गई जब मह‍िला पाक‍िस्‍तान से जोधपुर वापस आई.

Advertisement
X
पाकिस्‍तान में फंसी महिला अपने पर‍िवार के पास आई.
पाकिस्‍तान में फंसी महिला अपने पर‍िवार के पास आई.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 8 महीने से पाकिस्‍तान में फंसी मह‍िला वापस लौटी
  • एनओआरआई वीजा पर गई थी पाकिस्तान
  • लॉकडाउन के दौरान फंस गई पड़ोसी देश में

पाकिस्तान में अपनी बीमार मां से मिलने गई हिंदू महिला करीब 8 महीने तक वहां फंसी रही. भारत में उसके पति और ​बच्चे महिला के वापस आने का इंतजार कर रहे थे. मंगलवार को जब महिला वापस भारत लौटी, तो परिवार की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा.

Advertisement

महिला के मासूम ​बच्चों के चेहरे खुशी से खिल गये. दरअसल महिला अपने पति और बच्चों के साथ एनओआरआई वीजा पर फरवरी में पाकिस्तान के मीरपुर खास में अपनी बीमार मां से मिलने गई थी. पति और बच्चे तो वापस आ गये, लेकिन वह वीजा समाप्त होने की वजह से पाकिस्तान में ही रह गई थी. 

देखें: आजतक LIVE TV

जोधपुर के रहने वाले लीलाराम की पत्नी जनता, पाकिस्तान की रहने वाली है. फरवरी में जनता अपने पति और बच्चों के साथ एनओआरआई वीजा पर पाकिस्तान के मीरपुर खास में अपनी बीमार मां से मिलने गई थीं, लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू होने के बाद उसे वापस यात्रा करने की अनुमति नहीं मिली. जनता का एनओआरआई वीजा समाप्त हो गया था. उसके बाद वह पड़ोसी देश पाकिस्तान में फंस गई, जबकि उसके पति और बच्चे जुलाई में वापस भारत आ गए. 

Advertisement

पति लीलाराम ने बताया कि जब वे अपने वतन आने के ​लिये वाघा बार्डर पर पहुंचे, तो वहां सूची में पत्नी जनता का नाम नहीं था. भारत लौटने के बाद जनता की घर वापसी के लिए लीलाराम लगातार सरकार को पत्र लिखते रहे. हाल ही में भारत सरकार ने एनओआरआई वीजा पर पाकिस्तान गए हिंदू पाक नागरिकों को वापस भारत आने की अनुमति दी, जिसके बाद मंगलवार को जनता ने वाघा बार्डर के रास्ते भारत में प्रवेश किया. यहां उसके पति लीलाराम व छोटी बेटी ने स्वागत किया. अभी जनता अमृतसर में ही है. अगले एक दो दिनों में जोधपुर पहुचेगी.

परिवार में छाईं खुशियां

वहीं जनता की घर वापसी से पूरे परिवार में खुशियां छा गई हैं. जनता के एक बेटा और एक बेटी है. बेटी को देख उसे गले ​लगा लिया. मासूम बेटी ने तुतलाती जुबान से कहा कि मां की बहुत याद आती थी. वहीं एक साथ पूरा परिवार देख जनता भी बेहद खुश नजर आई. 

क्या होता है एनओआरआई वीजा

बता दें कि एनओआरआई वीजा भारत सरकार ऐसे लोगों को जारी करती है, जो दूसरे देश के नागरिक होते हैं. लंबे समय से भारत में रहते हैं. उनके अपने देश के पासपोर्ट की अवधि समाप्त हो जाती है. ऐसे में सरकार उनके लिए नॉन ऑब्जेक्शन रिटर्न टू इंडिया की सहमति जारी करती है, जिसके बाद ऐसे लोग वापस भारत आ सकते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ेंं : 

जॉब के लिए सऊदी गई महिला से धोखा, पीएम मोदी से लगाई वतन वापसी की गुहार

गुजरातः लॉकडाउन से पाकिस्तान में फंसी पत्नी, भारत लाने के लिए गुहार लगा रहा पति

 

 

Advertisement
Advertisement