हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता मंगलवार को श्री कृष्ण जन्मस्थान परिसर के गेट पर पहुंच गए. हालांकि वहां तैनात पुलिस ने चार कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. हिरासत में लिए गए कार्यकर्ता दिल्ली और पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. मालूम हो कि राज श्री चौधरी के बुलाने पर पहुंचे से सभी कार्यकर्ता हनुमान चालीसा का पाठ करने वहां पहुंचे थे.
अखिल भारत हिन्दू महासभा द्वारा छह दिसंबर को श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर स्थित शाही ईदगाह में हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा की थी. हालांकि इसके बाद ही मथुरा जिला प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी थी.
रोकने पर आत्मदाह की दी है धमकी
अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश कौशिक ने सोमवार को जिला प्रशासन को चेतावनी दी थी कि अगर उन्हें श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर स्थित शाही ईदगाह में हनुमान चालीसा का पाठ नहीं करने दिया गया तो वह आत्मदाह कर लेंगे. हालांकि प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया था कि किसी भी व्यक्ति या संगठन को शांति व्यवस्था और सांप्रदायिक सौहार्द भंग करने की छूट नहीं दी जाएगी.
दिनेश शर्मा ने सोमवार को आरोप लगाया था कि छह दिसंबर को लेकर महासभा द्वारा किए गए एलान के बाद देश-विदेश से सनातनी धर्मावलंबी मथुरा पहुंच रहे हैं, जिन्हें हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशनों पर रोका जा रहा है और जो किसी तरह यहां पहुंच गए, उन्हें जन्मभूमि के आसपास के होटलों में रुकने नहीं दिया जा रहा है. यह प्रशासन की दमनकारी नीति है, हमारे कई कार्यकर्ताओं को उनके घरों में नजरबंद कर दिया गया है.
इलाके में लागू है धारा 144
हिंदू संगठनों के ऐलान के बाद आगरा और मथुरा में प्रशासन अलर्ट पर आ गया है. मथुरा में शाही ईदगाह मस्जिद के आस पास के इलाके में धारा 144 लागू करते हुए बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात कर दिया है. इसी बीच पुलिस ने ईदगाह मस्जिद में कांवड़ लेकर घुसने का प्रयास कर रहे 1 शख्स को हिरासत में लिया है.
कानून अपने हाथ में नहीं लेने देंगे- पुलिस
एसएसपी शैलेश पांडेय ने हिंदू संगठनों के ऐलान के बाद कहा था कि बिना अनुमति के किसी भी नई परंपरा या पूजा पाठ की अनुमति नहीं दी जाएगी. अधिकारियों के मुताबिक, लगभग 1,500 पुलिस, अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया है. इसके अलावा श्री कृष्ण जन्मस्थान और शाही मस्जिद ईदगाह के पास यातायात प्रतिबंध कर दिया गया है. सिर्फ स्कूल बस और एंबुलेंस को छूट दी गई है.