हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन श्रीचंद परमानंद हिंदुजा का बुधवार को निधन हो गया. 87 साल की उम्र में उन्होंने लंदन में अंतिम सांस ली. उनके रिश्तेदारों और करीबी दोस्तों ने न्यूज एजेंसी से इसी पुष्टि की है. SP हिंदुजा काफी समय से बीमार चल रहे थे. जानकारी के मुताबिक वे डिमेंशिया यानी भूलने की बीमारी से पीड़ित थे. इससे पहले इसी साल 6 जनवरी को उनकी पत्नी मधु का निधन हुआ था. उनकी दो बेटियां हैं.
दरअसल, हिंदुजा ग्रुप ब्रिटेन के अमीर कारोबारी घरानों में से एक है. सन 1971 में ग्रुप के संस्थापक परमानंद हिंदुजा के निधन के बाद उनके बेटों ने कारोबार को संभाला. इनकी प्रमुख कंपनियों में अशोक लीलैंड, गल्फ ऑयल, हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस, हिंदुजा टीएमटी, हिंदुजा बैंक स्विट्जरलैंड, इंडसइंड बैंक, हिंदुजा वेंचर्स, इंडसइंड मीडिया एंड कम्युनिकेशंस लिमिटेड हैं. करीब 40 देशों में इनका कारोबार है.
चार भाइयों में सबसे बड़े थे श्रीचंद
बता दें कि श्रीचंद चार भाइयों में सबसे बड़े थे. उनके अन्य भाई गोपीचंद, प्रकाश और अशोक हैं, जो हिंदुजा ग्रुप के मालिक हैं. इन चारों भाइयों को हिंदुजा ब्रदर्स के नाम से भी जाना जाता है. इनके ग्रुप के व्यवसाय ट्रक और स्नेहक से लेकर बैंकिंग और केबल टेलीविजन तक हैं. भाइयों के पास लंदन में मूल्यवान अचल संपत्ति है, जिसमें व्हाइटहॉल में ऐतिहासिक ओल्ड वॉर ऑफिस भवन भी शामिल है. शाही ठाठ बाट हिंदुजा परिवार कथित तौर पर मध्य लंदन में 30 करोड़ पाउंड की कीमत वाले भवन में रहता है, जो सेंट जेम्स पार्क के सामने बकिंघम पैलेस के बगल में है.
1914 में हुई हिंदुजा ग्रुप की स्थापना
इस कंपनी की स्थापना 1914 में परमानंद दीपचंद हिंदुजा ने की थी, जो भारत में स्थित एक सिंधी परिवार से थे. चारों भाइयों में श्रीचंद और गोपीचंद लंदन में रह रहे थे. वहीं प्रकाश मोनाको में रहते हैं, जबकि सबसे छोटे भाई अशोक मुंबई से भारतीय कंपनी की देखरेख करते हैं. जून 2020 में, यूके की एक अदालत ने जिनेवा बैंक के स्वामित्व को लेकर अपने तीन छोटे भाइयों के साथ सबसे बड़े श्रीचंद के बीच विवाद का खुलासा किया था.
11 क्षेत्रों में मौजूद है कारोबार
हिंदुजा ग्रुप एक एंग्लो-इंडियन इंटरनेशनल ग्रुप है. यह समूह ऑटोमोटिव, तेल और विशेष रसायन, बैंकिंग और वित्त, आईटी और आईटीईएस, साइबर सुरक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, व्यापार, बुनियादी ढांचा परियोजना विकास, मीडिया और मनोरंजन, बिजली और रियल एस्टेट सहित 11 क्षेत्रों में मौजूद है. हिंदुजा बंधुओं के पास दुनिया भर में करीब 100 अरब डॉलर की संपत्ति है. हिंदुजा परिवार के पास अमेरिका में करीब 50 अरब डॉलर की संपत्ति है. हिंदुजा बंधुओं की मौजूदा कुल संपत्ति 100 अरब डॉलर है.