scorecardresearch
 

मुंबई हिट एंड रन मामला: 85 साल के बिजनेसमैन को बाइक से उड़ाया, हिरासत में पुलिस कांस्टेबल का बेटा

Hit and run case in Mumbai: पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसके आधार पर बाइक चालक की पहचान मुंबई पुलिस में तैनात एक कांस्टेबल के बेटे यश नंदकुमार गावकर (22 साल) के रूप में हुई. यश वर्ली पुलिस कॉलोनी का निवासी है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर: META AI
प्रतीकात्मक तस्वीर: META AI

मुंबई के वर्ली इलाके में एक दर्दनाक हिट एंड रन की घटना सामने आई है, जिसमें एक तेज रफ्तार बाइक ने 85 वर्षीय बुजुर्ग बलराज परमानंद मेहरा को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. गंभीर रूप से घायल बलराज को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. दादर पुलिस ने इस मामले में आरोपी बाइक चालक की पहचान कर उसे हिरासत में लिया है.
 
दादर पुलिस स्टेशन से मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना 16 मार्च की शाम करीब 7:15 बजे हुई. बलराज मेहरा (बिजनेसमैन) अपनी एक निजी प्रॉपर्टी को देख कर पैदल ही घर लौट रहे थे तभी एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बलराज जमीन पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, बाइक चालक रुककर उनकी मदद करने के बजाय मौके से फरार हो गया.

Advertisement

स्थानीय लोगों की मदद से बलराज को तुरंत बी वाय एल नायर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी हालत गंभीर होने के कारण 17 मार्च की सुबह करीब 1 बजे उनकी मौत हो गई.

पुलिस की कार्रवाई और आरोपी की पहचान
दादर पुलिस स्टेशन ने अज्ञात शख्स के खिलाफ BNS की धारा 106, 281, मोटर व्हीकल एक्ट 134(A),134(B) के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसके आधार पर बाइक चालक की पहचान यश नंदकुमार गावकर (22 वर्ष) के रूप में हुई. यश वर्ली पुलिस कॉलोनी का निवासी है और मुंबई पुलिस में तैनात एक कांस्टेबल का बेटा है.

पुलिस ने यश गावकर को गुरुवार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. हालांकि, प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे तत्काल गिरफ्तार करने के बजाय एक नोटिस जारी कर जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement