मुंबई के वर्ली इलाके में एक दर्दनाक हिट एंड रन की घटना सामने आई है, जिसमें एक तेज रफ्तार बाइक ने 85 वर्षीय बुजुर्ग बलराज परमानंद मेहरा को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. गंभीर रूप से घायल बलराज को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. दादर पुलिस ने इस मामले में आरोपी बाइक चालक की पहचान कर उसे हिरासत में लिया है.
दादर पुलिस स्टेशन से मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना 16 मार्च की शाम करीब 7:15 बजे हुई. बलराज मेहरा (बिजनेसमैन) अपनी एक निजी प्रॉपर्टी को देख कर पैदल ही घर लौट रहे थे तभी एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बलराज जमीन पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, बाइक चालक रुककर उनकी मदद करने के बजाय मौके से फरार हो गया.
स्थानीय लोगों की मदद से बलराज को तुरंत बी वाय एल नायर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी हालत गंभीर होने के कारण 17 मार्च की सुबह करीब 1 बजे उनकी मौत हो गई.
पुलिस की कार्रवाई और आरोपी की पहचान
दादर पुलिस स्टेशन ने अज्ञात शख्स के खिलाफ BNS की धारा 106, 281, मोटर व्हीकल एक्ट 134(A),134(B) के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसके आधार पर बाइक चालक की पहचान यश नंदकुमार गावकर (22 वर्ष) के रूप में हुई. यश वर्ली पुलिस कॉलोनी का निवासी है और मुंबई पुलिस में तैनात एक कांस्टेबल का बेटा है.
पुलिस ने यश गावकर को गुरुवार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. हालांकि, प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे तत्काल गिरफ्तार करने के बजाय एक नोटिस जारी कर जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया गया.