scorecardresearch
 

कोलकाता: छात्र को कुचलने के बाद कार चालक फरार, हिट एंड रन केस के विरोध में सड़कों पर उतरे स्टूडेंट

कोलकाता में हिट एंड रन का एक मामला सामने आया, जिसमें आलिया यूनिवर्सिटी के एक छात्र को कुचलकर एक अज्ञात वाहन चालक फरार हो गया. घटना के अगले दिन यानी आज सोमवार को मृत छात्र के लिए इंसाफ मांगने सैकड़ों छात्र सड़कों पर उतरे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में स्थित आलिया यूनिवर्सिटी में एक छात्र कार की चपेट में आ गया. हादसे में स्टूडेंट की मौत हो गई, जिसके बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. इस केस में अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिसके विरोध में आलिया यूनिवर्सिटी के छात्रों ने सोमवार की शाम सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया.

Advertisement

हिट एंड रन केस के विरोध में सड़कों पर उतरे छात्रों ने प्रदर्शन के दौरान इंसाफ की मांग की. कोलकाता के न्यू टाउन में स्थित आलिया विश्वविद्यालय का छात्र शकील अहमद रविवार को विश्वविद्यालय परिसर की ईकोस्पेस बिल्डिंग की तरफ जा रहा था. अचानक एक अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें उसकी मौत हो गई. घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया.
 
हादसे के ठीक अगले दिन आलिया यूनिवर्सिटी के छात्रों ने इंसाफ की मांग को लेकर यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन किया. गुस्साए छात्र बाद में प्रदर्शन करते हुए सड़कों पर उतर गए. पुलिस के मुताबिक हादसे में शामिल गाड़ी की पहचान कर ली गई है. वाहन एक मीडिया हाउस का है. पुलिस ने आगे बताया कि वाहन के मालिक को गिरफ्तार करने की प्रक्रिया चल रही है.

Advertisement

बता दें कि इससे मिलता जुलता एक केस दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में नए साल पर सामने आया है. इस केस ने पूरे देश में सुर्खियां बटोर रखी हैं. दरअसल, ईवेंट कंपनी में काम करने वाली एक लड़की देर रात स्कूटी से अपने घर जा रही थी. इस दौरान कार सवार 5 आरोपियों ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी. आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. इस घटना के बाद स्कूटी सवार लड़की की लाश बुरी हालत में बिना कपड़ों के पड़ी मिली.

बाद में पुलिस की गिरफ्तार में आने के बाद आरोपियों ने बताया कि स्कूटी को टक्कर लगने के बाद वो घबरा गए थे. कार रोकने की जगह हादसे के बाद वह उसे चलाते रहे. उन्हें पता नहीं चला की दुर्घटना के बाद लड़की उनके पहिए के नीचे फंस गई है और वे कार को कई किलोमीटर तक चलाते रहे, जिसमें लड़की घिसटती चली गई और उसकी दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने सोमवार को इस मुद्दे पर प्रेस कांफ्रेंस कर बताया था कि लड़की करीब 10 से 12 किलोमीटर तक कार के नीचे ही फंसी रही.

Advertisement
Advertisement