Holika Dahan 2024, Choti Holi Messages Quotes and Messages: इस साल रंगों का पर्व होली पूरे हर्षोल्लास के साथ 25 मार्च, सोमवार को मनाया जाएगा. लेकिन, होली के ठीक एक दिन पहले फाल्गुन मास की पूर्णिमा पर पूरे दिन भर भद्रा होने की वजह से होलिका दहन 24 मार्च को रात में ही किया जा सकेगा. होलिका दहन पर आप अपने दोस्तों और करीबियों को खास संदेश भेजकर शुभकामनाएं भेज सकते हैं. नीचे पढ़ें होलिका दहन के संदेश.
>अच्छाई की जीत हुई है
हार गई आज बुराई है,
देखो होलिका दहन की
शुभ घड़ी आज आयी है.
>आपके जीवन के सारे कष्ट होलिका दहन
में जलकर राख हो जाएं और आपके जीवन
में खुशियां ही खुशियां हों
होलिका दहन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
>होलिका की आग मन की सारी बुराइयों को जलाएं,
आपको होलिका दहन की हार्दिक शुभकामनाएं.
>होली से एक दिन पहले सारे दुख-दर्द जला दो,
नई खुशी और नई उमंग के साथ रंगों का पर्व मना लो.
>जिस तरह होलिका हो गई थी जलकर राख
उसी तरह आपके जीवन के भी दूर हो जाएं
सारे दुख-दर्द
होलिका दहन की हार्दिक शुभकामनाएं.
>स्वीट-स्वीट सी रहे आपको बोली
खुशियां ही खुशियां हो आपकी झोली,
मेरी तरफ से मुबारक हो आपको छोटी होली
Happy Holika Dahan 2024
>इस होली में जला डालो
अपना घमंड, नकारात्मकता और जलन
और करो नया आगाज़, सब मिलकर आज...
हैप्पी छोटी होली
>आपके जीवन के सभी टेंशन
होलिका में जल जाएं, यही है
हमारी आपको शुभकामनाएं