scorecardresearch
 

बीएसएफ का सहयोग नहीं करती बंगाल पुलिस, इसीलिए बढ़ रही घुसपैठ- अमित शाह

बंगाल दौरे के दौरान अमित शाह ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर बंगाल में अत्याचार हो रहा है. टीएमसी के कार्यकर्ता बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ अत्याचार कर रहे हैं. बंगाल की जनता को नरेंद्र मोदी पर भरोसा है.

Advertisement
X
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बंगाल पुलिस बीएसएफ का सहयोग नहीं करती (फाइल-पीटीआई)
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बंगाल पुलिस बीएसएफ का सहयोग नहीं करती (फाइल-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'भारत-बांग्लादेश की सीमा भौगोलिक रूप से कठिन बॉर्डर'
  • 'स्थानीय सहयोग के बिना अकेला बीएसएफ नहीं कर सकता'
  • बहुमत के साथ बंगाल में बीजेपी की सरकार होगीः अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह इन दिनों बंगाल के दौरे पर हैं. बंगाल दौरे के दौरान आजतक के साथ खास इंटरव्यू में अमित शाह ने कहा कि बंगाल पुलिस राज्य में बीएसएफ का सहयोग नहीं करती है. इसलिए यहां पर घुसपैठ बढ़ रही है.

Advertisement

अमित शाह बोले- अमेरिका में बाइडेन या ट्रंप जो भी आए, संबंध अच्छे रखने का करेंगे प्रयास

अमित शाह ने कहा कि जब तक स्थानीय पुलिस का सहयोग नहीं मिलता, तब तक यह संभव नहीं है. भारत और बांग्लादेश की सीमा भौगोलिक रूप से बहुत कठिन बॉर्डर है. बहुत सारी नदियां हैं, नाले हैं, ऊंची-नीची पहाड़ की चोटियां हैं. जब तक स्थानीय प्रशासन का सहयोग नहीं मिलता, अकेला बीएसएफ नहीं कर सकता. क्योंकि बीएसएफ का दायरा सीमित है.

आजतक के साथ खास बातचीत करते अमित शाह
आजतक के साथ खास बातचीत करते अमित शाह

अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में सरकार बनाने का किया दावा, अनुच्छेद 356 पर कही ये बात

घुसपैठ को लेकर उन्होंने आगे कहा कि एक अंतरराष्ट्रीय षडयंत्र है और इस षडयंत्र के तहत जो लोग लिप्त हैं उस पर कदम उठाने का अधिकार बीएसएफ को नहीं है. राज्य प्रशासन को ही करना पड़ेगा. बीएसएफ की ओर से कई बार सूचना देने के बाद भी कदम नहीं उठाया गया, इसका मतलब है कि उन्हें संरक्षण प्राप्त है. 

Advertisement

अनुच्छेद 370 के लिए चीन से मदद लेने की बात पर बोले अमित शाह- यह आसान नहीं, J-k की जनता खुश

बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमले के बारे में अमित शाह ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर बंगाल में अत्याचार हो रहा है. टीएमसी के कार्यकर्ता बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ अत्याचार कर रहे हैं. बंगाल की जनता को नरेंद्र मोदी पर भरोसा है.

तेजस्वी पर बोले अमित शाह, बिहार का बजट पता होता तो 10 लाख जॉब का वादा नहीं करते

देखें: आजतक LIVE TV

पश्चिम बंगाल में टीएमसी को हराकर पहली बार सरकार बनाने का दावा करते हुए अमित शाह ने कहा कि दो तिहाई बहुमत के साथ बीजेपी बंगाल में सरकार बनाने जा रही है. ममता दीदी इसे रोक नहीं सकतीं. बिहार में जारी विधानसभा चुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि राज्य में नीतीश कुमार की अगुवाई में फिर से सरकार बनने जा रही है.

Advertisement
Advertisement