कर्नाटक के दौरे पर गए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा पर विश्वास जताते हुए दावा किया कि राज्य की येदियुरप्पा सरकार न सिर्फ अपना कार्यकाल पूरा करेगी बल्कि फिर से 5 साल के लिए पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में लौटेगी.
केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, 'मैंने कई कांग्रेस नेताओं को बयान देते और भ्रम पैदा करते देखा है, लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार कर्नाटक में कार्यकाल पूरा करेगी और एक बार फिर राज्य की सत्ता में वापस आएगी.'
शाह की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई जब येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री के रूप में बने रहने को लेकर अटकलों का दौर जारी है.
Inauguration and launch of various development projects for our police personnel in Karnataka. https://t.co/gjDHhxPqU1
— Amit Shah (@AmitShah) January 16, 2021
कर्नाटक में पुलिसकर्मियों के लिए कई परियोजनाओं की शुरुआत करते हुए अमित शाह ने कहा, 'मैं कांग्रेस के मित्रों का आए दिन अखबारों में बयान देखता रहता हूं कि ये हो जाएगा, वो हो जाएगा. ढेर सारी अटकलें जनता के बीच डालते रहते हैं, मैं ऐसे में यह कहना चाहता हूं कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और फिर एक बार 5 साल के लिए पूर्ण बहुमत के साथ कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बनेगी.'
उन्होंने कहा, 'जो लोग ऐसी अटकलें लगा रहे हैं उनसे कहना चाहता हूं कि जनता के बीच रहकर काम करिए. भारतीय जनता पार्टी से आपको कुछ हासिल होने वाला नहीं है. हम जनता के लिए काम करने वाली पार्टी हैं. येदियुरप्पा की अगुवाई में राज्य में विकास के ढेर सारे काम हुए हैं और वो इसको आगे बढ़ाएंगे. केंद्र से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई चीजें दी हैं जिसके बारे में रविवार को बताऊंगा.'
'कन्नड़ भाषा की उपेक्षा अपमानजनक'
इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने ट्वीट कर कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को शिवमोगा के भद्रावती में आरएएफ यूनिट की आधारशिला रखी. फाउंडेशन पैनल हिंदी और अंग्रेजी में हैं. जबकि यहां कन्नड़ भाषा के प्रति उपेक्षा साफ तौर से प्रतीत होती है.
ಶಿವಮೊಗ್ಗದ ಭದ್ರಾವತಿಯಲ್ಲಿ ಶನಿವಾರ RAF ಘಟಕಕ್ಕೆ ಗೃಹಸಚಿವರಾದ ಅಮಿತ್ ಷಾ ಅವರು ಶಂಕುಸ್ಥಾಪನೆ ನೆರವೇರಿಸಿದ್ದು, ಅಡಿಗಲ್ಲು ಫಲಕ ಅನಾವರಣಗೊಳಿಸಿದ್ದಾರೆ. ಅಡಿಗಲ್ಲು ಫಲಕಗಳು ಹಿಂದಿ ಮತ್ತು ಆಂಗ್ಲಭಾಷೆಯಲ್ಲಿವೆ. ಇಲ್ಲಿ ಕನ್ನಡದ ಅವಗಣನೆ ನಿಚ್ಚಳವಾಗಿ ಕಾಣುತ್ತದೆ.@AmitShah@BSYBJP@CMofKarnataka
— H D Kumaraswamy (@hd_kumaraswamy) January 16, 2021
1/5 pic.twitter.com/WlTkzywQeB
उन्होंने आगे कहा कि विविधता से भरे भारत में त्रिभाषी सूत्र को अपनाते हुए संबंधित राज्य की भाषा का सम्मान करना केंद्र सरकार का कर्तव्य है. गृह मंत्री की ओर से त्रिभाषा सूत्र की अवहेलना कन्नड़ भाषा और कन्नड़ लोगों के लिए अपमानजनक है.
देखें: आजतक LIVE TV
गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर कर्नाटक पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बेलगावी में एक कार्यक्रम को संबोधित किया. शाह ने कहा कि यह सभी भारतीयों के लिए खुशी की बात है कि हम कोरोना के खिलाफ लड़ाई को अपने अंतिम चरण में ले जा सके हैं, जिसकी मदद से भारत में टीके लगाए गए हैं.