scorecardresearch
 

Jammu-Kashmir को लेकर अमित शाह की बैठक, NSA और उपराज्यपाल रहे मौजूद

MHA Meeting on Jammu and Kashmir: आर्टिकल 370 हटाने के बाद से ही केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर में योजनाओं को पहुंचाने को लेकर प्रयास कर रही है. इसी बीच शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह ने एक बैठक बुलाई, जिसमें जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा और विकास की स्थिति को लेकर समीक्षा की गई.

Advertisement
X
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गृह मंत्री अमित शाह ने बुलाई बैठक
  • बैठक में शामिल हुए जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल और NSA
  • बैठक में जम्मू-कश्मीर के DGP भी रहे मौजूद

MHA Meeting on Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा और विकास के मुद्दे पर शुक्रवार को गृह मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक हुई. यह बैठक गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में की गई. बताया जा रहा है कि इस बैठक में गृह सचिव, NSA, IB चीफ़, आर्मी चीफ़, जम्मू-कश्मीर के LG,जम्मू कश्मीर के चीफ़ सेक्रेटरी, जम्मू-कश्मीर के DGP, CRPF, NIA DG सहित गृह मंत्रालय के दूसरे अधिकारी भी शामिल रहे.

Advertisement

जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाने के बाद से ही केंद्र सरकार लगातार यहां कई योजनाओं को पहुंचाने के लिए प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में बीते महीने जनवरी में गुड गवर्नेंस इंडेक्स को भी यहां लॉन्च किया गया था. हालांकि घाटी में आतंकी घटनाएं भी लगातार जारी हैं. ऐसे में गृह मंत्री की यह बैठक कई मायनों में खास बताई जा रही है. जिसमें कई बड़े अधिकारी भी शामिल रहे. 

जम्मू-कश्मीर में गुड गवर्नेंस इंडेक्स

इससे पहले बीती जनवरी में गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में डिस्ट्रिक्ट गुड गवर्नेंस इंडेक्स (DGGI) लॉन्च किया था. जम्मू-कश्मीर इस तरह का इंडेक्स रखने वाला पहला केंद्र शासित प्रदेश है. अमित शाह ने केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की मौजूदगी में इंडेक्स लॉन्च किया था.

गुड गवर्नेंस इंडेक्स लॉन्च करने का यह कार्यक्रम वर्चुअल मोड यानी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंस के ज़रिए आयोजित किया गया था. इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने जम्मू और कश्मीर के लोगों को बधाई दी और इस दिन को न केवल जम्मू-कश्मीर के लिए बल्कि पूरे भारत के लिए एक महत्वपूर्ण बताया.

Advertisement

Advertisement
Advertisement