रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्विट्जरलैंड की कंपनी पिलाटस से 75 बेसिक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट खरीदने में यूपीए सरकार के समय हुए घोटाले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद निशिकांत दुबे को पत्र लिखा है.
असल में, निशिकांत दुबे ने 26 जून 2019 को लोकसभा में यह मामला उठाया था. निशिकांत दुबे को लिखे पत्र में राजनाथ सिंह ने कहा है कि इस मामले में सीबीआई 19 जून 2019 को आपराधिक षड्यंत्र और धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर चुकी है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि 12 जुलाई 2019 को इस कंपनी से कारोबार बंद कर दिया गया था. सीसीएस ने 14 मई 2012 को 75 MK-II बेसिक ट्रेनर एयरक्राफ़्ट खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. पिलाटस एयरक्राफ़्ट लिमिटेड से 24 मई 2012 को क़रार पर दस्तखत हुए थे.
रक्षामंत्री ने बताया कि ये विमान अगस्त 2016 तक आने थे. कंपनी ने इनकी डिलीवरी उससे पहले ही 17 अक्तूबर 2015 को कर दी. कंपनी को पूरा भुगतान हो चुका है.
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 2009 में भारतीय वायु सेना के लिए 75 पिलाटस प्रशिक्षण विमानों की खरीद में कथित भ्रष्टाचार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग में विभिन्न शहरों में कई परिसरों पर छापे मारे थे. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार दिल्ली में कई और गुरुग्राम और सूरत में एक-एक स्थान समेत कम से कम 14 परिसरों पर छापेमारी की गई थी.