पश्चिम बंगाल के हुगली में एक भीषण बस हादसा हो गया. यहां हुगली के सिंगूर में दुर्गापुर एक्सप्रेस वे यानी नेशनल हाईवे पर 35 यात्रियों को ले जा रही बस हादसे का शिकार हो गई. इसमें कई यात्री घायल हो गए हैं, जिनमें 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है. सूचना के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया. 25 यात्री घायल बताए जा रहे हैं, उन्हें इलाज के लिए सिंगूर के ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया है.
जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार के भूतल परिवहन विभाग की बस कोलकाता के धर्मशाला से 35 यात्रियों को लेकर मेमाड़ी होते हुए गुजर रही थी. उसी दौरान हुगली के सिंगूर में दुर्गापुर एक्सप्रेसवे पर बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
बताया जाता है कि बस के सामने एक कंटेनर अचानक आ गया, जिससे बस चालक ने बस से अपना नियंत्रण खो दिया. इससे बस टकरा गई. बस के सामने का हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया.
हादसा होते ही बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. बताया जा रहा है कि बस में सवार करीब 25 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें चार लोगों की हालत गंभीर है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची.
सभी ने मिलकर बचाव कार्य शुरू किया. घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए कोलकाता भेज दिया गया है. वहीं पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है.