हुगली के कोननगर में एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि पूरे इलाके में धुआं फैल गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया. आग की इस घटना में लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई है.
बताया जा रहा है कि आग पहले एक कॉस्मेटिक दुकान में लगी, फिर इसने पूरे बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया. हालांकि, जान माल की कोई खबर नहीं है. कुछ लोगों को दम घुटने की शिकायत के बाद प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया.
इधर, दिल्ली के छतरपुर के राजपुर इलाके के सी ब्लॉक में आग लग गई. फायर सर्विस स्टेशन को आग की सूचना मिलने के बाद दमकल की 5 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया. शुरुआती खबर के मुताबिक, एलपीजी लीकेज के कारण विस्फोट हुआ और इमारत की दूसरी और तीसरी मंजिल क्षतिग्रस्त हो गई.
गर्मी के मौसम के आग लगने की कई घटनाएं सामने आ रही हैं. हाल के दिनों में दिल्ली में आग लगने की कई घटनाएं घटित हुई हैं.
रिपोर्ट-भोलानाथ साहा