scorecardresearch
 

ईटानगर में भीषण सड़क हादसा, तेज मोड़ पर ट्रेलर ट्रक पहाड़ी से टकराया, चालक और हेल्पर की मौत

अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर के होलोंगी क्षेत्र में सोमवार रात NH-415 पर एक 18-व्हीलर ट्रेलर ट्रक तेज मोड़ पर पहाड़ी से टकरा गया, जिससे चालक रिपम बोरा (असम) और हेल्पर मेहदी हसन (प. बंगाल) की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर के होलोंगी क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. यह हादसा सोमवार रात राष्ट्रीय राजमार्ग-415 पर हुआ, जब भारी ड्रिलिंग उपकरण लेकर जा रहा एक 18-व्हीलर ट्रेलर ट्रक तेज मोड़ पर अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गया. सूटना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Advertisement

राजधानी पुलिस अधीक्षक रोहित रजबीर सिंह ने बताया कि दुर्घटना इतनी भीषण थी कि ट्रक का केबिन पूरी तरह से कुचल गया, जिससे उसमें फंसे चालक और हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान असम के शिवसागर निवासी 30 वर्षीय चालक रिपम बोरा और पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद निवासी 24 वर्षीय हेल्पर मेहदी हसन के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- बाड़मेर के हिस्ट्रीशीटर की सड़क हादसे में मौत, 19 घंटे पहले पुलिस ने फ्रीज की थी 2 करोड़ की संपत्ति

राहत और बचाव कार्य

मंगलवार को पुलिस और राहत दल ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवों को बाहर निकाला और टॉमो रिबा इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंसेज (TRIHMS), नाहरलागुन में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

पुलिस जांच जारी

वहीं, चिम्पू पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या हादसे की वजह वाहन की तेज गति, तकनीकी खराबी या सड़क की स्थिति थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement