ओडिशा के क्योंझर जिले (Keonjhar) में बड़ा हादसा हो गया है. यहां सड़क दुर्घटना में छह लोगों की जान चली गई. हादसे के बारे में पता चलते ही लोगों ने सूचना पुलिस को दी. जानकारी पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस का कहना है कि मृतक एक ही परिवार के सदस्य थे. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
एजेंसी के अनुसार, यह घटना जिले के चंपुआ इलाके की है. यहां एक परिवार के लोग कार में सवार होकर जा रहे थे. जब इनकी कार राष्ट्रीय राजमार्ग-520 पर रिमुली बाईपास के पास पहुंची तो वहां दो ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. इसमें चार महिलाओं सहित छह लोगों की मौत हो गई.
आसपास के लोगों ने देखा तो तुरंत मौके पर पहुंचे. लोगों ने घटना के बारे में सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए. इस हादसे के बाद इलाके में मातम पसर गया.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार में सवार सभी छह यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक एक ही परिवार के सदस्य थे. उन्होंने बताया कि घटना के बारे में मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.