तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में एक होटल की लिफ्ट में फंसने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई. उसका आधा शरीर मशीन के अंदर फंसा हुआ था जबकि पैर बाहर की तरफ निकल गया था. दरअसल पेरम्बूर में 28 साल का युवक अभिषेक मायलापुर के सवेरा होटल में हाउसकीपर के रूप में काम करता था.
रविवार को अभिषेक कथित तौर पर 7वीं से 8वीं मंजिल तक जाने के लिए एक ट्रॉली को धक्का देकर सर्विस लिफ्ट में चढ़ा था. लेकिन खराबी के कारण लिफ्ट तेजी से चलने लगी और अभिषेक उसमें फंस गया, जिससे कुचलकर उसकी मौत हो गई.
रोयापेट्टा पुलिस ने अभिषेक के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और होटल के चीफ इंजीनियर विनोथ कुमार और दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अभिषेक के लिफ्ट में फंसे हुए शरीर को बाहर निकालने के लिए फायर ब्रिगेड के कर्मियों को बुलाना पड़ा. दुर्घटना के बाद अभिषेक का शरीर लिफ्ट के बाहर लटकता हुआ दिखाई दे रहा था. इस मामले में पुलिस अभी जांच कर रही है.
दिल्ली में भी लिफ्ट में फंस कर हुई थी युवक की मौत
इसी साल फरवरी महीने में दिल्ली में भी एक ऐसा ही हादसा हुआ था. उत्तरी दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर 5 में लिफ्ट में फंसने से एक 15 साल के नाबालिग लड़के की दर्दनाक मौत हो गई थी. जानकारी के मुताबिक नाबालिग लड़का फैक्ट्री का माल लेकर लिफ्ट से जा रहा था और इसी दौरान लिफ्ट खराब हो गई थी.
इसके बाद मासूम अंदर फंस गया था. रिपोर्ट के मुताबिक इस फैक्ट्री में कूलर बनाने का काम किया जाता था जिसमें कई नाबालिगों से भी काम लिया जा रहा था. घटना के बाद फैक्ट्री मालिक फरार हो गया था. जनवरी महीने में भी नरेला इलाके में एक फैक्ट्री में लिफ्ट गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई थी. यह हादसा नारायणा इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 के ए ब्लॉक में हुआ था.