कोरोना के कारण धीमी रेलवे की रफ्तार अब धीरे-धीरे तेज हो रही है. इंडियन रेलवे की तरफ से 80 नई ट्रेनों को चलाने का ऐलान भी कर दिया गया है, यानी 12 सितंबर से कुल 310 पैसेंजर ट्रेनें दौड़ेंगी. इस बीच अगर आप टिकट बुक करना चाहते हैं और आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आपके पास नहीं है तो आप आसानी से अपने नंबर को अपडेट कर सकते हैं.
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कंपनी (IRCTC) की वेबसाइट पर आप आसानी से अपने नंबर को अपडेट कर सकते हैं. बता दें कि इसी वेबसाइट से आप रेलवे टिकट बुक कर सकते हैं इसके अलावा कोई ऑप्शन नहीं है. IRCTC यात्रियों को वेबसाइट के साथ-साथ मोबाइल एप के माध्यम से भी टिकट बुक करने की सुविधा देता है.
सवाल है कि रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का एक्टिव होना और आपके पास होना क्यों जरूरी है. तो इसका जवाब ये है कि रेलवे टिकट बुकिंग की सारी जानकारी रजिस्टर्ड नंबर पर ही भेजता है. आपके टिकट से लेकर, सीट अपग्रेडेशन और ट्रेन के लेट व रद्द होने की सूचना भी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर ही आती है. ऐसे में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का पास में होना बहुत जरूरी है.
IRCTC की वेबसाइट पर कैसे बदलें अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर?