राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में कुत्तों के हमला करने के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. हर कुछ दिन के अंतराल पर पालतू कुत्तों द्वारा बच्चों और छोटे स्ट्रीट डॉग्स पर हमला करने की घटनाएं सामने आती रहती हैं. नोएडा की कई सोसाइटियों और कॉलोनियों में कुत्ते पालने और ना पालने को लेकर तनाव और बहस की स्थिति भी देखने को मिली हैं. ताजा मामला सेक्टर 24 थाना क्षेत्र का है, जहां पिट बुल ब्रीड के एक पालतू कुत्ते ने स्ट्रीट डॉग को अपना शिकार बना लिया. कुत्ते को बार-बार छुड़ाने की कोशिश की गई लेकिन खूंखार कुत्ते ने स्ट्रीट डॉग को नहीं छोड़ा. कुत्ते के मालिक नरेंद्र शर्मा गिझोड़ गांव में सेक्टर 53 गिझोड़ गांव के रहने वाला है.
नोएडा में कुत्तों के हमले में बच्चे की मौत का मामला भी सामने आ चुका है. पिछले साल ही एक कुत्ते ने छोटे बच्चे का पेट फाड़ दिया था. घटना के बाद नोएडा प्राधिकरण ने नई डॉग पॉलिसी बनाई थीं. साल भर पहले ही लखनऊ से भी इस तरह से कुत्ते की हमले की बात सामने आई थी. जहां केसरबाग इलाके के बंगाली टोला इलाके में पिटबुल ने 80 साल की महिला को नोच खाया था, जिससे उनकी मौत हो गई थी. इस तरह की कई घटनाओं के बीच कुत्तों के बिहेवियर को लेकर एक बहस शुरू हो गई है. आइए जानते हैं कुत्ते के व्यवहार को पहचानकर एग्रेसिव कुत्ते के हमले का शिकार होने से कैसे बच सकते हैं.
> इन लक्षणों से करें कुत्ते के आक्रमक होने की पहचान
कुत्तों की आक्रमकता उसकी बॉडी लैंग्वेज से पता चलती है. कुत्ते अपना गुस्सा दिखाने के लिए आंखे, दांत, होंठ, पूंछ का इस्तेमाल करते हैं. जब वह आक्रमक होते हैं तो उनकी पीठ के बाल खड़े दिखने लगते हैं. जब भी आप किसी बड़ी नस्ल के कुत्ते के आस-पास हों तो उसके इन लक्षणों पर जरूर ध्यान दें.
> कुत्ते को घूरने से बचें
कुत्तों को लंबे वक्त तक घूरने से बचें. घूरने से कुत्ते आक्रमक व्यवहार करते हैं. ऐसा करने पर उन्हें लगता है कि सामने वाला मेरा दुश्मन है और मुझपर हमला करना चाहता है. ऐसे में कुत्तों के साथ प्यार से पेश आएं, उन्हें डराने की कोशिश ना करें.
> कुत्ता आक्रमक हो गया है तो भागने से बचें
आक्रमक कुत्ते को देखने के बाद तुरंत भागने से बचें. यदि आप दौड़ेंगे तो कुत्ता सहज रूप से आपको पकड़ने की कोशिश करेगा. इस दौरान वह आप पर हमला भी कर सकता है. भागने की जगह आप धीरे-धीरे चलें. अगर कुत्ता आपके पास आता है और आक्रमक होने की कोशिश करता है तो "स्टॉप", "नो," और "बैक" जैसे कमांड आज़माएं. इससे शायद कुत्ता पीछे हट जाए.
> कुत्ते से उलझने की कोशिश न करें
कुत्ता जब एग्रेसिव हो तो उससे बात करने और उसे सहलाकर शांत करने की कोशिश न करें. कुत्ता जब आक्रमक होता है तो उससे उलझने पर वह हिंसक हो सकता है.
> कुत्ते के मुंह पर जाब बांधकर रखें
अगर आपके पास बड़े नस्ल का पालतू कुत्ता है, तो जब भी उसे बाहर लेकर जाएं तो मुंह पर जाब बांधकर रखें. अगर आपका कुत्ता आक्रमक भी होता है तो मुंह पर जाब बंधे रहने के चलते वह अपने दांतों का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा. इससे कुत्ता को हमला करने से रोका जा सकता है.
> पट्टा खुला नहीं होना चाहिए
जब भी आप अपने कुत्ते को टहलाने के लिए बाहर ले जा रहे हैं तो बहुत जरूरी है उसके गले में पट्टा यानी फीता हो. पट्टे और फीटे की क्वालिटी भी अच्छी होने चाहिए. ऐसा ना हो कि एवरेज क्वालिटी के पट्टे से आपने अपने कुत्ते के गले में बांध रखा है. अचानक से कुत्ता आक्रमक हो और पट्टा टूट जाए.
> रैबीज से संक्रमित कुत्ते भी होते हैं आक्रमक, ऐसे करें पहचान
रैबीज संक्रमित कुत्तों के लक्षणों का पहचान करना जरूरी है. एक पागल कुत्ता बेचैन, आशंकित और आक्रामक हो सकता है. रैबीज से संक्रमित कुत्ता किसी को भी काट सकता है. एक संक्रमित कुत्ता अगर किसी को काटता है तो वह व्यक्ति भी संक्रमित हो सकता है. अगर कुत्ते की आवाज बदल रही है, उसके मुंह से अधिक लार टपक रही है, पानी पीने में दिक्कत हो रही है, कुत्ते ने खाना खाना छोड़ दिया है तो समझ जाइए वह कुत्ता रैबीज का शिकार हो सकता है.